Important Posts

Advertisement

हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश हटाया, विभाग ने समायोजन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरू

शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा में समायोजन के लिए पांच और छह जून को काउंसलिंग होगी। वहीं सात जून को रिजर्व डे की होने वाली काउंसलिंग अब आठ जून को होगी। इसके लिए निदेशालय से आदेश जारी हो चुके हैं। हाईकोर्ट द्वारा स्थगन आदेश हटा लेने के बाद विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके तहत 250 से अधिक परिवेदनाएं ली गई हैं। इन परिवेदनाओं पर कार्रवाई उपनिदेशक माध्यमिक के निर्देशन में गठित तीन सदस्यों की कमेटी करेगी। वहीं काउंसलिंग में आने वाले सभी संबंधित शिक्षकों और इससे पूर्व की तिथियों में परामर्श शिविर में शामिल अध्यापकों को 15 जून तक नव पदस्थापन स्थान पर पदभार ग्रहण करना होगा। 

इस तरह होगी काउंसलिंग 

पांचऔर छह जून को शेष रहे लेवल-2 के संस्कृत, गणित, विज्ञान अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की काउंसलिंग शास्त्री नगर लाचू कॉलेज के पीछे स्थित रामस्वरूप गणेश देवी चिलका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में हाेगी। इसमें पांच जून को संस्कृत की वरीयता क्रमांक 1 से 54 के शिक्षकों की काउंसलिंग सुबह 9 से 11 बजे तक, गणित विज्ञान विषय के वरीयता क्रमांक 1 से 167 शिक्षकों की इसी दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसी प्रकार छह जून को अंग्रेजी विषय के वरीयता क्रमांक 1 से 133 के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। संस्कृत को छोड़ गणित विज्ञान के 187 में से 167 तथा अंग्रेजी के 271 में से 133 पदों के लिए काउंसलिंग होगी। 

रिजर्व डे में वंचित शिक्षक होंगे शामिल 

राज्यसरकार ने सात जून को होने वाली काउंसलिंग महाराणा प्रताप की जयंती के कारण रद्द करते हुए आठ जून को आयोजित करने का आदेश जारी किया है। इस दिन लेवल-1 लेवल-2 में वंचित रहे शिक्षक भाग ले सकेंगे। उपनिदेशक माध्यमिक नूतन बाला कपिला ने बताया कि शिक्षक संघों की मांग पर वंचित रहे शिक्षकों के लिए एक दिन के लिए अलग से काउंसलिंग का दिन तय किया गया है। 

प्राथमिकतावालों को मिलेगी वरीयता 

अभ्यर्थी40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग एवं असाध्य रोग (ब्रेन ट्यूमर कैंसर) से पीड़ित, विधवा, परित्यक्ता श्रेणी में वंचित रह गया है तो उसे काउंसलिंग में नियमानुसार प्राथमिकता दी जाएगी। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography