Important Posts

Advertisement

अधर में लटके दर्जनभर शिक्षक, काउंसलिंग ने बदल दी भाषा

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की गई शिक्षकों की काउंसलिंग अब शिक्षकों के लिए सिरदर्द बनने लगी है। विभाग द्वारा कई ऐसे शिक्षकों की काउंसलिंग कर पदस्थापन कर दिया जहां उनका पद ही नहीं है। ऐसे में ये शिक्षक भटक रहे हैं, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
पंचायतीराज संघ के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र जैन का कहना है कि करीब दर्जनभर शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें एक संस्था प्रधान ने रिलीव कर दिया है, लेकिन आदेशों के अभाव में दूसरा संस्था प्रधान ज्वाॅइन नहीं करवा रहा है। यही नहीं कई शिक्षकों का उनके स्वयं के विषय के अलावा दूसरे विषयों में पदस्थापन कर दिया। ऐसे में वे संस्था प्रधान ज्वाॅइन नहीं करवा रहे हैं। शिक्षक परेशान है और सुनने वाला कोई नहीं है।

अब पंजाबी से हिंदी की ओर

काउंसलिंगमें एक ऐसे शिक्षक को हिंदी भाषा में शामिल कर लिया गया जिसकी ज्वाइनिंग ही पंजाबी शिक्षक के रूप में हुई थी। आदेशों के बाद अब खिलौरा खालसा नगर के भावराम राजपूत को हिंदी के पद पर रघुनाथगढ़ में लगाया है।

रात में जारी होती है सूचियां

शिक्षकोंको समायोजित करने, उनके पदस्थापन करने, अधिशेष शिक्षकों की संख्या की सूचियां तैयार हैं, लेकिन जारी नहीं किया जा रहा है। यह सामने आया है कि ये सूचियां रात 12 बजे बाद जारी की जाती हैं। सोमवार को जारी हुई अनुपस्थित शिक्षकों की पदस्थापन सूची में भी संशोधन किए गए हैं और दुबारा से नई सूची जारी की गई।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography