Important Posts

Advertisement

नेताओं की भी नहीं सुनेंगे बीईईओ, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में काउंसलिंग से सिफारिश बंद

बांसवाड़ा। यदिभलमनसाहत या किसी ओर इरादे से भी किसी को भी मदद का आश्वासन दिया तो समझ लो खुद कि लुटिया डूब जाएगी। इसलिए ध्यान रखना अपनी सीमाओं से बाहर जाकर किसी को भी मदद करने का भरोसा मत देना क्योंकि अब सब काम कप्यूटर और सॉटवेयर से होगा जिसमें किसी तरह की गड़बड़ी अथवा इधर-उधर की गुंजाइश नहीं है।
यह सत निर्देश उदयपुर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शीघ्र ही होने वाली काउंसलिंग से पूर्व की तैयारी को लेकर संभाग के सभी ब्लॉक शिक्षाधिकारियों को उपनिदेशक कार्यालय के अधिकारियों की ओर से दिए हैं। ब्लॉक शिक्षाधिकारियों को साफ शब्दों में कह दिया गया है कि वे पारदर्शिता के साथ अपनी भूमिका निभाने के प्रति सावधान रहें। किसी भी स्तर पर मिलने वाला हो या रिश्तेदार, राजनेताओं का दबाव हो या संगठनों की सिफारिश, तो दबाव में आने की जरूरत है और ही बहकावे में। अपना काम ईमानदारी से करना है नहीं तो खुद के लिए परिणाम ठीक नहीं होंगे।

शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में संभाग के सभी ब्लॉक शिक्षाधिकारियों को 12 जून के बाद कभी भी प्रारंभ होने वाले स्टाफिंग पैटर्न की काउंसलिंग के लिए तैयार रहने को कहा गया है। माध्यमिक सेटअप में स्टाफिंग पैटर्न के जरिये पंचायतीराज और प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षिक-शिक्षिकाओं की काउसलिंग का दौर समाप्त होने के बाद अब प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को समायोजन और अया पदस्थापन का इंतजार है।

कमानजयपुर-बीकानेर के हाथो में

बैठकमें हर विद्यालय के लिए आवंटित संस्थाप्रधान सहित विषयवार पदों को अन्तिम रूप देकर सूचियां जिला शिक्षाधिकारी तथा ब्लॉक शिक्षाधिकारियों के हस्ताक्षर से उपनिदेशक के माध्यम से निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर भेज दी है। इस कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी हो, इसके लिए तकनीकी अनुभाग को सक्रिय कर दिया है। इस कार्य की संपूर्ण कमान सचिवालय जयपुर तथा निदेशालय बीकानेर ने अपने हाथों में संभाल रखी है।

जिला अथवा ब्लॉक स्तर से गड़बड़ी हो तो तुरन्त पता चल सके। स्टाफिंग पैटर्न के लिए सभी जिलों के ब्लॉक में संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को पदो का आवंटन छात्र संया के अनुपात में हो चुका है। समूचा कार्य सॉटवेयर के जरिए हुआ है। आने वाले दिनों में प्रारंभिक शिक्षा में काउंसलिंग में बड़ी तादाद में शिक्षक-शिक्षिकाओं का इधर से उधर होना तय है।

अधिकारी वर्ग राहत में

हालांकिसब कुछ कप्यूटर से हो रहा है। सॉफ्टवेयर में किसी प्रकार की गड़बड़ी और मदद की गुंजाइश नहीं है फिर भी ध्यान तो रखना। यह जुमला इन दिनों प्रारंभिक शिक्षा विभाग के हजारों शिक्षक-शिक्षिकाओं की जबान पर तकीया कलाम बनकर सुनाई देने लगा है। अधिकारी वर्ग भी इस बार इतने बड़े स्तर पर होने वाली कार्यवाही के बावजूद तनावमुक्त और खुश नजर रहा है। वजह साफ है कि सब कुछ तकनीकी रूप से होने के कारण राजनीतिक और संगठनात्मक दबाव की स्थिति में होने वाली गलतियों की मजबूरी से उन्हें सॉफ्टवेयर ने उबार लिया है। 


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography