Important Posts

Advertisement

शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सांसद ने सीएम को पत्र भेजा

मिडिल स्कूलों में 120 बच्चों तक शारीरिक शिक्षक का पद समाप्त करने के विरोध में शनिवार को राजस्थान शारीरिक शिक्षा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद गजेंद्रसिंह से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
सांसद ने शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी से बात कर इस संबंध में उचित कदम उठाने की बात कहीं। सांसद ने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख। शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष लूणेश खीची,गंगासिंह चंपावत,ललित कुमार रवि आचार्य आदि पीटीआई शामिल थे। इधर,पातेय वेतन प्रधानाध्यापक वरिष्ठ अध्यापक 2009 संघर्ष समिति का धरना शनिवार को छठे दिन उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय के बाहर जारी रहा। इसी के साथ पातेय वेतन प्रधानाध्यापकों ने रोजाना एक जनप्रतिनिधि को ज्ञापन देने का निर्णय किया। इसकी शुरुआत सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत से की।
शिक्षकोंकी परिवेदनाओं की सुची आज जारी होगी:शिक्षाविभाग द्वारा अज्ञात स्थल पर परिवेदनाओं के निस्तारण का कार्य दिन-रात चल रहा है। यह कार्य रविवार को पूरा हो जाएगा। विभाग द्वार निस्तारित की जाने वाली परिवेदनाओं की सूची विभागीय वेबसाइट और उप निदेशक माध्यमिक कार्यालय में चस्पा हो जाएगी।
552शिक्षक भी अधर मेंं:चारदिन बीतने के बाद भी माध्यमिक से प्रारंभिक शिक्षा विभाग को लौटाए गए शिक्षक अधरझूल में हैं। इन शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन नहीं किया गया है। इन शिक्षकों को संबंधित ब्लॉक की स्कूलों में लगाए जाने का आदेश है,लेकिन इनको कब लगाना है। इसको लेकर कोई दिशा-निर्देश विभाग को नहीं मिले हैं।
144स्कूलों को बंद कर निचले स्तर के स्टाफ को भरने की तैयारी:एकतरफ शिक्षा विभाग ने जिले में 1559 शिक्षकों को प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा विभाग में लेते हुए प्रारंभिक शिक्षा के स्टाफ में कर दी तो अब उस कमी की भरपाई के लिए सरकार ने जिले की 144 स्कूलों को मर्ज करते हुए इन स्कूलों के स्टाफ से शिक्षक व्यवस्था चलाने का काम शुरू कर दिया है।
शिक्षकगफलत में,स्कूल जाएं या छुट्टी मनाएं:डीईओमाध्यमिक प्रथम के रविवार को योग दिवस से पूर्व साइकिल रैली निकालने के आदेश से शिक्षक गफलत में फंस गए हैं। रविवार को स्कूलों का अवकाश है। ऐसे में डीईओ के आदेश से शिक्षकों में दिनभर यह चर्चा का विषय रहा। डीईओ माध्यमिक प्रथम दिनेश्वर पुराेहित ने कहा कि रैली बच्चों और ग्रामीणों के सहयोग से निकालनी है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography