Important Posts

Advertisement

अब हटेंगे अगंद के पैर, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में विभागाध्यक्ष के लिए रोटेशन सिस्टम लागू

जयपुर। हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दस-दस साल से विभागाध्यक्ष के पद पर जामवंत के पैर की तरह जमे विभागाध्यक्षों को हटना होगा। नई व्यवस्था के तहत विभाग मे तैनात सीनियर प्रोफेसर और प्रोफेसर रोटेशन व्यवस्था से 2-2 साल तक विभागाध्यक्ष बनाए जाएंगे।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश भी दे दिए है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में विभागाध्यक्षों को पुराने ढर्रे पर ही लगाया जा रहा था। अभी मेडिकल कॉलेजों में जो वरिष्ठ चिकित्सक विभागाध्यक्ष बनता था वह जब तक वह सेवानिवृत नहीं होता था तब तक वह विभागाध्यक्ष रहता था।

इस व्यवस्था से दस—दस साल तक विभागाध्यक्ष नहीं बदलते थे और ऐसी स्थिति में प्रोफेसर स्तर के कई वरिष्ठ चिकित्सक बिना विभागाध्यक्ष बने ही सेवानिवृत हो जाते थे।



दूूसरी ओर इस व्यवस्था से विभागों में विभागाध्यक्ष बनने का इंतजार कर रहे चिकित्सक कुंठित हो रहे थे कि वे वरिष्ठ होते हुए भी विभागाध्यक्ष नहीं बन पा रहे है। जबकि उनके पास पर्याप्त अनुभव भी विभागाध्यक्ष बनने के लिए है।



वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रमुख शासन सचिव मुकेश शर्मा ने कहा है कि हाईकोर्ट के दिशा निर्देश से आदेश जारी किए गए हैं और इनकी तत्काल पालना के लिए सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचायों को निर्देश भी दे दिए गए है।


ये हैं दो साल से एसएमएस मेडिकल कॉलेज के विभागों में दो साल से ज्यादा समय से विभागाध्यक्ष-
एनाटामी की संगीता चौहान, फिजियोलॉजी के डॉ. अमिताभ दुबे, बायोकेमिस्ट्री के एसके वार्डे, ट्रांसप्यूजन मेडिसिन की डॉ रचना नारायण, पैथौलॉजी की डॉ अजय यादव, माइक्रोबायोलॉजी के डॉ आरके माहेश्वरी, फोरेंसिक मेडिसिन के डॉ आरके पूनियां, मेडिसिन विभाग के डॉ सीएल नवल, चेस्ट एंड टीबी के डॉ आरके जैनव, मनोचिकित्सा के डॉ प्रदीप शर्मा, रेडियोलॉजीकल पिफजिक्स के डॉ अरूण चौगले, सर्जरी के डॉ डॉ आरके जैनव, सर्जीकल आॅनकोलोजी के डॉ राजगोविंद शर्मा, आॅर्थोपेडिक के डॉ आरसी मीणा, आॅप्थोमोलोजी के डॉ जेके चौहान, ईएनटी के डॉ मानप्रकाश शर्मा, आरआरसी के डॉ मिृणाल जोशी, जनाना हॉस्पिटल की डॉ लता राजोरिया, महिला चिकित्सालय के डॉ बीएस मीणा, कॉर्डियोलॉजी विभाग के डॉ अनूप जैन न्यूरोलॉजी के डॉ चन्द्रमोहन शर्मा, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी के डॉ संदीप निझावन, नफ्रोलॉजी के डॉ विनय मल्होत्रा,सीटी सर्जरी के डॉ आरएम माथुर, पीडियार्टिक सर्जरी के रामबाबू गोयल, प्लास्टिक सर्जरी के डा जीडी कालरा और यूरोलॉजी के डॉ विनय तोमर हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography