Important Posts

Advertisement

शिक्षक की कमी के बावजूद 49 सरकारी स्कूलों का 100% रहा रिजल्ट

शिक्षक की कमी के बावजूद 49 सरकारी स्कूलों का 100% रहा रिजल्ट

कोटा. शिक्षकों और स्थानीय लोगों की मेहनत ने सरकारी स्कूलों की इमेज ही बदल दी है। इसी का नतीजा है कि शहर के हायर सेकंडरी स्तर के 49 स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने इस वर्ष 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में 100 फीसदी रिजल्ट दिया है।
वो भी तब, जबकि इनकी स्कूलों में कहीं पढ़ाने वाले टीचर नहीं हैं तो कहीं बैठने के लिए कुर्सी-टेबल नहीं।
शिक्षकों से मिला भरपूर सहयोग
कहीं-कहीं तो कक्षाओं के आधे कमरे भी नहीं हैं। लेकिन, शिक्षकों ने अपने क्षेत्र के भामाशाहों, पार्षदों और अन्य लोगों से सहयोग लेकर एक्स्ट्रा क्लासेस लगवाईं, यूनिफॉर्म की व्यवस्था करवाई और अस्थाई टीचर तक बुलवाए। स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं तो कहते हैं कि बेटे-बेटियों को अपने परिवार की तरह मानकर पढ़ाया है। इसी का ही रिजल्ट रहा कि साइंस स्ट्रीम में छह, कॉमर्स में 9 और आर्ट्स में 34 स्कूलों ने 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया। विभाग, स्कूल प्रशासन और स्टूडेंट्स इस उपलब्धि से खुश है। शिक्षा विभाग बेहतर रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेगा।

बारिश में टपकते हैं कमरे
राबाउमावि श्रीपुरा की प्रिंसिपल मुनमुन बनर्जी ने बताया कि कॉमर्स में 26 में से 14 छात्राएं फ़र्स्ट डिवीजन आई हैं। आर्ट्स में 100 में से 70 फ़र्स्ट आई हैं। बारिश में कमरे टपकते रहते हैं। उर्दू और संस्कृत की टीचर की कमी रही। रेगुलर कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित कर एक्सट्रा क्लास लगवाई।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography