Important Posts

Advertisement

शिक्षा विभाग ने 37 शिक्षकों की परिवेदनाएं निदेशालय को भेजी

प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा में काउंसलिंग से आने वाले शिक्षकों की परिवेदनाओं का निस्तारण शिक्षा विभाग ने मंगलवार को कर दिया है। करीब 305 में से 37 परिवेदनाएं निदेशालय बीकानेर मार्गदर्शन के लिए भेजी गई हैं। इनमें से 157 परिवेदनाओं को खारिज किया गया, जबकि 53 दोहरी परिवेदनाएं थी। वहीं 58 का निस्तारण कर दिया गया।
शिक्षा विभाग ने विधवा, परित्यक्ता, दिव्यांग, पातेय वेतन हैडमास्टर, 30 नवंबर तक रिटायर होने वाले शिक्षक, पति, प|ी, बच्चे में से किसी को कैंसर या अन्य संक्रमित बीमारी होने के मामलों को निदेशालय मार्गदर्शन के लिए भेजा है। ऐसे 37 शिक्षकों के मामलों का निस्तारण अब निदेशालय स्तर पर होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 15 जून को एक आदेश जारी कर डीईओ माध्यमिक को इन शिक्षकों को आगामी आदेश तक रिलीव नहीं करने के निर्देश दिए थे।

उपनिदेशक के लिए आयोजित हुआ समारोह

जिलाशिक्षा अधिकारी प्रारंभिक चेतन प्रकाश सैन के उपनिदेशक बनने पर मंगलवार को उनके सम्मान में डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में समारोह रखा गया। इस मौके पर डीईओ प्रारंभिक प्रभुलाल पंवार, एडीईओ ओमसिंह राजपुरोहित, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी प्रारंभिक अरविंद कुमार व्यास, आरटीई के एपीसी रामवतार दाधीच के अलावा विभागीय कर्मचारियों ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर, साफा माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान उपनिदेशक सैन ने अपने कार्यकाल में यहां पर किए गए कार्यों में स्टाफ के सहयोग के लिए आभार जताया।

निदेशालयने मांगी 0 से 15 नामांकन वाले स्कूलों की सूची

प्रारंभिकशिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर जीरो से पंद्रह नामांकन वाले सरकारी स्कूलों का सर्वे करके इनकी सूची भेजने के निर्देश दिए हैं। गत सप्ताह जीरो से पंद्रह और जीरो से तीस नामांकन तक की जिले की 144 स्कूलों को शिक्षा विभाग ने मर्ज किया था।

निदेशालय को भेजी ये परिवेदनाएं

राष्ट्रपतिपुरस्कार प्राप्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की अनुशंषा 1, याचिका की 2, विधवा 6, दिव्यांग/नेत्रहीन 10, उर्दू विषय 2, बीमारी स्वयं/परिवार सदस्य8, विषय परिवर्तन 4 तथा अन्य 4 मामले।

कोर्टस्टे वालों की 43 परिवेदनाएं आई

कोर्टकेस वाले 43, खारिज 33, प्रत्याहारित 2, निदेशालय को भेजी गई 2, निस्तारित 6 परिवेदनाएं की गई।

552का कोई फैसला नहीं

माध्यमिकशिक्षा से प्रारंभिक शिक्षा विभाग को दिए गए 552 शिक्षकों की पोस्टिंग के संबंध में राज्य सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। इन शिक्षकों को अपने-अपने ब्लॉक की स्कूलों या उस स्कूल में पद नहीं होने पर नजदीक की ग्राम पंचायत की स्कूल में लगाना है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography