Important Posts

Advertisement

रीट के अंकों से होगा शिक्षकों का चयन

चूरू.  राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में प्राप्त होने वाले अंकों के आधार पर ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसमें और किसी प्रकार के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सहनाली गांव में आयोजित न्याय आपके द्वार अभियान शुरू करने के बाद पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।देवानानी ने बताया,रीट का परिणाम इसी मई माह में आ जाएगा।
तैयारियां अंतिम चरण में है। इसके बाद कुल 15 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।इसमें से साढ़े सात हजार प्रथम लेवल के होंगे,जबकि साढ़े सात हजार ही द्वितीय लेवल के होंगे। द्वितीय लेवल में विषयवार भर्ती की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों से जानकारी मांग ली गई है। इसके आधार पर हर जिलेवाइज खाली स्थानों पर भर्ती निकाली जाएगी।रीट के बाद में दूसरी ना तो कोई परीक्षा होगी,ना ही इसमें किसी और डिग्री के अंक जोड़े जाएंगे।

उन्होंने बताया,हमने पाठ्य पुस्तकों से नेहरू का नाम नहीं हटाया है। कक्षा आठ की इतिहास विषय की पुस्तक में नाम व जानकारी दे रखी है।नाम हटाने का प्रचार गलत किया जा रहा है।साथ ही कहा कि अब अकबर की जगह महाराणा प्रताप व सूरजमल सहित अन्य महापुरूषों की जीवनी पढ़ाई जाएगी,ताकि बच्चे उनके जीवन से प्रेरणा ले सके।उन्होंने कहा,प्रदेश मेें शीघ्र ही 13 हजार व्याख्याताओं की भर्ती की जाएगी। 1993 तक लैब असिस्टेंट के पद नहीं भरे गए। इसके अलावा 19 सौ से अधिक लैब असिस्टेंट और लाईब्रेरियन के पद शीघ्र भरे जाएंगे।पिछले वर्षों में सरकारी स्कूलों में चार लाख विद्यार्थियों का नामांकन प्रतिवर्ष कम हो रहा था लेकिन अब इससे दो गुना तेजी के साथ बढ़ रहा है।

अधिकारियों से बोले आंकड़े मत दिखाओ,धरातल पर काम करो

जिले के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को  पहली बैठक में ही अधिकारियों की क्लास ले डाली। उन्होंने कागजी आंकड़े दिखाने पर नाराजगी जताई और धरातल पर काम करने की नसीहत दी।

जिला परिषद सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री देवनानी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के तहत किए कामों और उनका निरीक्षण करने की जानकारी चाही। इस पर वाटरशैड एसई ने 13-14 निरीक्षण करने की जानकारी दी। इस पर देवनानी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि हवा में जानकारी ना दें। सही तथ्य बताएं।

 उन्होंने जेविविएनएल के एसई से कहा कि 24 हजार 400 में से अभी तक बीपीएल परिवार के 221 सदस्यों को विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। ऐसा क्यों। विधायक खेमाराम ने सुजानगढ़ और बीदासर में बन रहे थाने की जांच कराने की मांग की। साथ ही पेयजल की समस्या भ्ीा उठाई।दो साल में ही क्षतिग्रस्त हुए ट्रोमा सेंटर का मामला भी उठाया। तारानगर विधायक जयनारायण पूनिया ने भी पानी की समस्या से प्रभारी मंत्री को अवगत  कराया।  इस मौके जिला प्रमुख हरलाल सहारण अधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों के कामों को प्राथमिकता दें।

जो काम नहीं करे उसकी छुट्टी करो

प्रभारी मंत्री ने सीएमएचओ से कहा कि जो

स्वास्थ्य मार्गदर्शक काम नहीं कर रहे हैं तो उनकी छुट्टी करो। देवनानी ने सानिवि के वर्ष 2015-16 के तहत स्वीकृत 10 करोड़ 68 लाख में से नोनपेचेबल कार्य पर 3 करोड़ 95 लाख खर्च करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने विभाग के एसई से कहा कि आपकी परफोरमेंस बहुत कमजोर है।

टारगेट 24 का, उपलब्धि शून्य

प्रभारी मंत्री ने जलदाय विभाग को बीसूका के तहत दिए  लक्ष्य की समीक्षा की। उन्होंने एसई से कहा कि आंकड़ों में लक्ष्य तो 24  है लेकिन उपलब्धि शून्य है। ऐसा क्यों हो रहा है।  उन्होंने डीएसओ से कहा,जो डीलर पोश मशीन से काम नहीं कर रहे हैं उनको सस्पेंड कर दूसरे लगा दो। प्रभारी सचिव अजिताभ शर्मा ने डीएसओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आप गांव में कितने घंटे घूमे

प्रभारी मंत्री ने डीईओ से अब तक के नामांकन और छुटिटयों का प्लान पूछा तो डीईओ माध्यमिक महावीरसिंह पूनिया आंकड़े बताने लगे। इस पर देवनानी ने कहा कि मुझे आंकड़ों में मत घुमाओ प्रवेशोत्सव के आंकड़े मैने ही भेजे हैं। प्रवेशोत्सव के दौरान गांवों कितने घंटे बिताए। उसकी जानकारी दें।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography