Important Posts

Advertisement

हैलो, डीईओ साहब ये क्या हो रहा है... शिक्षकों कि पोस्टिंग : एेसे हुई पोस्टिंग की खत्म हो गए नेताओं के चक्कर- नई नीति के तहत शिक्षकों का इच्छित स्थान पर तबादला

बाड़मेर. शिक्षकों कि पोस्टिंग के लिए नेताओं के चक्कर काटना, बिचौलियों से फोन करवाना, जी हजूरी करना और जयपुर तक की सिफारिश। इसके बाद भी यह चिंता कि मनचाही जगह पर तबादला होगा या नहीं। लेकिन शनिवार को जो हो रहा था उसे शिक्षक चमत्कार बता रहे थे।
शिक्षक वरीयता के अनुरूप आए। अपनी पसंद की स्कूल बताई और हो गई पोस्टिंग।
विकलांग, विधवा और एकल महिलाओं को सबसे पहले बुलाने पर उनका निकटतम स्थान पर लगना तय हो गया। इसी दौरान जिले के एक बड़े नेता ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को कॉल किया हैलो , डीईओ साहब। ये क्या हो रहा है..यह मेरा खास आदमी है। इसको कहीं नजदीक ही लगाना। डीईओ का जवाब था साहब, अब तो नई पॉलिसी है। कुछ नहीं हो सकता। वरीयता आने पर जो स्कूल बची हो वहीं चिन्हित कर दें तत्काल पोस्टिंग हो जाएगी..।
हैलो, डीईओ साहब ये क्या हो रहा है...
शिक्षकों की नियुक्ति का यह नया सिस्टम शनिवार को तृतीय श्रेणी तबादलों के मामले में था जिनको पंचायती राज से माध्यमिक शिक्षा में भेजा जा रहा था। शिक्षकों को वरीयता के अनुरूप टोकन दे दिए गए। नंबर आने पर उसके सामने रिक्त स्थानों की जानकारी रख दी गई। शिक्षक ने विद्यालय चिन्हित कर दिया और वहां उसकी नियुक्ति कर दी गई। एेसे में न कोई सिफारिश चल रही थी और न ही किसी तरह की घालमेल।
गर्मी से हुए परेशान
पहले दिन शिक्षक गर्मी से परेशान नजर आए। हाईस्कूल में गर्मी एेसी थी कि खड़े रहना मुश्किल। शिक्षकों के लिए यहां टैंट की व्यवस्था नहीं थी। महिलाएं भी पेड़ों के नीचे बैठी थीं।
आज होगी द्वितीय लेवल की काउंसलिंग
रविवार को द्वितीय लेवल की काउंसलिंग की जाएगी। इसमें विषय अनुसार आगे काउंसलिंग होगी।


सूचना नहीं मिलने की शिकायत
कई शिक्षकों को यह शिकायत रही कि उनको समय पर सूचना नहीं मिली। इस कारण वे पहुंच नहीं आए। अब वरीयता में उनका एक बार नंबर चला गया और समय पर नहीं आने से दूसरे शिक्षक लगा दिए गए हैं लेकिन इसको लेकर शिक्षा विभाग का दावा था कि सूचना पहुंचाने के लिए सभी माध्यमों का प्रयोग किया गया।


पूरा किया है इंतजाम
गर्मी को लेकर परेशानी है। पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।- गोवद्र्धनलाल सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography