Important Posts

Advertisement

जल्द आने वाला है रीट और सीनियर सैकंडरी का रिजल्ट

अजमेर। परीक्षा परिणाम तैयार करने की कवायद अंतिम दौर में है। सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग के साथ वाणिज्य वर्ग का परिणाम भी घोषित किया जाएगा। प्रदेश में 15 हजार अध्यापकों की भर्ती के लिए रीट का आयोजन सात फरवरी को किया गया था। बोर्ड ने इसकी संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है और उस पर मिली आपत्तियों की समीक्षा अंतिम दौर में है।
हालांकि संशोधित उत्तरकुंजी में जो आपत्तियां मिली है वह बोर्ड की पहली बार जारी उत्तरकुंजी से अलग नहीं है।  अलबत्ता बोर्ड प्रशासन नए सिरे से इन आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों से राय ले रहा है। नए शिक्षा सत्र में 15 हजार अध्यापकों की नियुक्ति की घोषणा के मद्देनजर बोर्ड प्रशासन के समक्ष अब रीट का परिणाम घोषित करना पहली प्राथमिकता बन चुका है। जानकारी के अनुसार बोर्ड रीट का परिणाम सबसे पहले जारी करने की तैयारी कर रहा है।

बारहवीं का भी जल्दवीं का भी जल्द

सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य का परीक्षा परिणाम भी अंतिम दौर में है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद इनके प्राप्तांक बोर्ड को मिल चुके है। बोर्ड अधिकारी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम भी अगले सप्ताह जारी करने की मशक्कत में जुटे हैं। पिछले दो वर्ष की तरह इस बार भी विज्ञान वर्ग के साथ वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित किया जा सकता है।

रीट सहित सीनियर सैकंडरी के परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करने की कवायद चल रही है। बोर्ड के सभी परिणाम तय समय में घोषित कर दिए जाएंगे।

प्रो. बी. एल. चौधरी, अध्यक्ष माशिबो

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography