Important Posts

Advertisement

नहीं चलेगी सिफारिश, मेरीट से होगा पदस्थापन

जालोर। शिक्षा विभाग की ओर से इन दिनों हो रही रिव्यू डीपीसी में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की सिफारिश नहीं चलेगी।इन रिव्यू डीपीसी में मेरीट के आधार पर शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा।  जो शिक्षक मेरीट में पहले स्थान पर होगा, उसे रिक्त पदों वाले स्कूलों में उसकी मनपंसद की पहली स्कूल आवंटित की जाएगी।

शिक्षा विभाग में 2008-09 से 2015-16 के लिए रिव्यू डीपीसी सूची जारी की गई है। रिव्यू डीपीसी में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, संस्कृत, सामाजिक, हिन्दी व सामान्य विषय में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को द्वितीय श्रेणी में पदोन्नत किया जाएगा।
रिव्यू डीपीसी के लिए विभिन्न विषयों में साढ़े नौ सौ से अधिक शिक्षकों की सूची जारी की गई। शिक्षकों के लिए यह सूची जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक कार्यालय में उपलब्ध है। संबंधित शिक्षक इस सूची को देखकर अपनी मेरीट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
विशेष योग्यजन को पहला मौका
रिव्यू डीपीसी के दौरान होने वाले पदस्थापन में विशेष योग्यजन शिक्षक को वरीयता में पहला मौका मिलेगा।विशेष योग्यजन शिक्षकों को मेरीट में सबसे ऊपर रखा जाएगा। उसके बाद असाध्य रोग से पीडि़त, विधवा, परित्यक्ता, महिला को रखा जाएगा।
सबसे अंत में मेरीट में पुरूष शिक्षकों को रखा जाएगा।इन विशेष परिस्थिति वाले शिक्षकों को अपनी निशक्ता, बीमारी, विधवा या परित्यक्ता होने का प्रमाण पत्र 13 अप्रेल तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना होगा।जिससे 20 से 24 अप्रेल तक होने वाले पदस्थापन परामर्श शिविर में उनकों स्कूल आवंटित करने में मेरीट में प्राथमिकता दी जा सके।
ऐसे होगा पदस्थापन
शिक्षा विभाग की ओर से 20 से 24 अप्रेल तक पदस्थापन परामर्श शिविर आयोजित होगा।शिविर में शिक्षकों को मेरीट के अनुसार बुलाया जाएगा।पदस्थापन के दौरान मेरीट में पहले स्थान पर रहने वाले शिक्षक को संबंधित विषय में रिक्त स्थान वाले विद्यालयों की सूची बताई जाएगी।
उसकी ओर से अपनी मनपसंद स्कूल का चयन करने के बाद उस स्कूल को सूची से हटा दिया जाएगा। इसके बाद क्रमानुसार शिक्षकों को रिक्त पदों वाले विद्यालय बताकर उनका पदस्थापन करने के साथ ही सूची से विद्यालयों के नाम हटाते जाएंगे।जो विद्यालय शेष रहेगा, उसे अंतिम मेरीट वाले शिक्षक को आवंटित किया जाएगा।
मेरीट से होगा पदस्थापन
रिव्यू डीपीसी के लिए 20 से 24 अप्रेल तक पदस्थापन परामर्श शिविर होगा। शिविर में शिक्षकों को उनकी मेरीट के अनुसार मनपसंद के स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा। विशेष परिस्थिति वाले विशेष योग्यजन, असाध्य रोग से पीडि़त, विधवा व परित्यक्ता अपने प्रमाण पत्र डीईओ कार्यालय में 13 अप्रेल तक जमा करवा सकते है। ताकि मेरीट में उनकी प्राथमिकता तय की जा सके।
-जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जालोर
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography