Important Posts

Advertisement

नियमित वेतन शृंखला का लाभ दूर, वेतन भी अटका

तृतीय श्रेणी शिक्षक अध्यापक भर्ती 2012 में नियुक्त शिक्षक अभी भी नियमित वेतन शृंखला के लाभ को लेकर असमंजस में हैं। जिले में नौ ब्लाॅक के शिक्षकों को मार्च का फिक्स वेतन भी नहीं मिल पाया है। नियमित वेतन शृंखला का पेच अब ब्लाॅक स्तर पर विकास अधिकारी एवं बीईईओ के बीच फंसा हुआ है।

अधिकारी नियमित वेतन शृंखला का लाभ मई के प्रथम सप्ताह में देने की बात कह रहे हैं, लेकिन स्थिति यही रही तो यह संभव नहीं लगता। 30 मार्च को शिक्षा विभाग को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने नवनियुक्त शिक्षकों का दो साल का संतोषजनक परिवीक्षाकाल पूर्ण कर लेने पर नियमित वेतन शृंखला का लाभ देने के आदेश दिए थे।

आदेश को 21 दिन हो गए, लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग इसकी पालना नहीं कर पाया। जिला स्तर से भी पालना कराने के आदेश सभी बीईईओ को भेजे, लेकिन स्थिति जस की तस है। अब पेच यह फंसा है कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों को नियुक्ति देने वाले विकास अधिकारी हैं, जबकि नियंत्रण बीईईओ का होता है।

ऐसे में बीईईओ नियमित वेतन शृंखला का लाभ देने का आदेश जारी नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण जिले के करीब दो हजार शिक्षकों काे नियमित वेतन शृंखला का लाभ नहीं मिल रहा है। अधिकारी समस्या का कारण मार्च का एसएसए मद का वेतन आवंटित नहीं होना बता रहे हैं।

अभी यह वेतन मिल रहा

2012में चयनित शिक्षकों को करीब 13100 रुपए फिक्स वेतन मिल रहा है। नियमित वेतन शृंखला का लाभ मिलने पर प्रत्येक शिक्षक को 25 हजार से अधिक रुपए मिलेंगे। प्रत्येक शिक्षक का मूल वेतन 13920 रुपए हो जाएगा।

अब यह नुकसान होगा

मार्चसे स्टेट इंश्योरेंस की कटौती नहीं होने से इन शिक्षकों को सालभर तक कटौती के लिए इंतजार करना पड़ेगा। कारण, कुछ ब्लाॅक में मार्च से तो कुछ में अप्रैल से कटौती की बात सामने रही है।

उपखंडमें 150 शिक्षक

^रावतभाटाउपखंड में 150 तृतीय श्रेणी शिक्षक अध्यापक भर्ती 2012 में नियुक्त हुए थे। जिन्हें भी फिक्स वेतन दिया जा रहा था। अभी राशि आने पर ही वेतन दिया जाएगा।

जलीलअहमद ब्लॉकशिक्षा अधिकारी कार्यालय भैंसरोडगढ़

^इन थर्ड ग्रेड शिक्षकों को नियुक्ति विकास अधिकारी के आदेश से दी गई है। इसलिए विकास अधिकारी ही नियमित वेतन शृंखला का आदेश जारी करेंगे। यदि वे बीईईओ को अधिकृत करें ताे बीईईओ भी आदेश जारी कर सकते हैं। इस संबंध में सभी बीईईओ को निर्देशित भी किया गया है। नियमित वेतन शृंखला का लाभ संभवतया मई तक सभी शिक्षकों को मिल जाएगा। नौ ब्लाॅक के शिक्षकों को फिक्स वेतन इसलिए नहीं मिला कि एसएसए से बजट आवंटन नहीं हुआ।

लक्ष्मीचौबीसा डीईईओ,चित्तौड़गढ़

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography