Important Posts

Advertisement

शिक्षक संघ शेखावत के चुनावों को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक जाट धर्मशाला निवाई में आयोजित हुई। जिसमें तहसील शाखाओं के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए। संघ के जिला मंत्री लादू लाल चौधरी ने बताया कि 3 अप्रेल को टोंक में चुनाव पर्यवेक्षक रईस अहमद नकवी, चुनाव अधिकारी रामवतार जाट, 10 अप्रेल को निवाई में पर्यवेक्षक
ज्ञान सिंह, चुनाव अधिकारी केदारमल मीणा, 17 अप्रेल को टोडारायसिंह में पर्यवेक्षक हरपाल मीणा, चुनाव अधिकारी सत्यनारायण सैन, 24 अप्रेल को पीपलू में पर्यवेक्षक रंगलाल मीणा, चुनाव अधिकारी भंवरलाल चौधरी, 1 मई को मालपुरा में पर्यवेक्षक लादूलाल चौधरी, चुनाव अधिकारी हरपाल मीणा, 8 मई को उनियारा में पर्यवेक्षक कुलदीप कुमार शर्मा, चुनाव अधिकारी लादूलाल चौधरी, 15 मई को देवली में पर्यवेक्षक रघुवीर सिंह नरूका, चुनाव अधिकारी ज्ञान सिंह चुनाव कार्य को सम्पन्न करवाएंगे। 

शिक्षकोंको मिली राहत 

देवली| 2012में नियुक्त अध्यापकों के वेतन नियमितीकरण स्थायीकरण के लिए जूझते हुए शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। शिक्षक संघ की मांगों पर उपायुक्त प्रारंभिक शिक्षा ने 30 मार्च को आदेश जारी कर इन शिक्षकों के वेतन नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं। 

राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नरूका एवं तहसील मंत्री रमेश चंद वर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद स्वर्णकार ने बताया कि तकनीकी खामियां, उच्चतम न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2012 के अंतर्गत नियुक्त अध्यापक पिछले 2 वर्षों से संघर्षरत थे। 

संगठन ने प्रशासन से आदेश की पालना में शिक्षकों को अविलंब नया वेतनमान दिलवाने के लिए ज्ञापन दिया। जिसमें राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा देवली ने इस संबंध में आदेश की प्रति उपलब्ध करवाई। इस दौरान ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी से वार्ता की। वार्ता के दौरान तहसील अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह नरुका, मंत्री रमेशचंद वर्मा, ओमप्रकाश, प्रवीण पारीक, अंशुल शर्मा, रामअवतार गुर्जर, रामनिवास गुर्जर आदि शिक्षक मौजूद थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography