Important Posts

Advertisement

नेतराड़ में पाटोत्सव 1 मई को

चौहटन |चौहटन के निकटवर्ती नेतराड़ में सेंवर खीयोंणियों की ढाणी स्थित बाबा रामदेव मंदिर रम्भा मां समाधि स्थल का पाटोत्सव महोत्सव श्रद्धा से मनाया जाएगा। मंदिर कार्यकर्ता जगमालराम सेंवर ने बताया कि तपोस्थली पर 1 मई को रात्रि में जम्मा-जागरण होगा। जागरण में जब्बरसिंह लखवारा बाबूलाल मेघवंशी
सहित भजनगायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। पाटोत्सव की तैयारियां जारी हैं।

संघके पदाधिकारी यूआईटी अध्यक्ष से मिले

बाड़मेर |राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गुमनाराम जाखड़ ने बताया कि होने वाली रिव्यू डीपीसी 2008-09 से 15-16 में 2015-16 को सामाजिक विज्ञान में छात्र संख्या अधिक बता कर सिर्फ दो पंस. में राउप्रावि/प्र.अ. का बता कर 22 से 24 अप्रैल 2016 को हिन्दी, विज्ञान विषय में राउप्रावि में प्रधानाध्यापक बना दिए। ये विषयाध्यापक राउप्रावि में पद किसने बनाए। डीईओ माध्यमिक ने झूठे आंकड़े देकर संघ को गुमराह किया। इस पर संघ के पदाधिकारियों ने यूआईटी अध्यक्ष डॉ.प्रियंका चौधरी से मिलकर उन्हें समस्या बताई। डा.प्रियंका चौधरी ने संघ को पैरवी करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने डीईओ माध्यमिक को बुलाकर स्थिति का जायजा लिया।

स्पीडब्रेकर लगाने की मांग

बाड़मेर |शिव राजमार्ग 65 को चौड़ा करके नवीनीकरण किया गया है। लेकिन सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं लगने से सरपट तेज गति से दौड़ते वाहन कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। भिंयाड़ से फलसूण्ड (50किमी) के बीच पुलिस चौकी नहीं होने से वाहन चालकों को किसी प्रकार का डर भी नहीं रहता है। अक्सर रात्रि में वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं। ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।

उर्दूविषय नहीं होने से छात्र परेशान

बाड़मेर |जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उर्दू विषय नहीं होने से जिलेभर के छात्र प्रभावित हो रहे हैं। महाविद्यालय में कुल तीन संकाय संचालित हैं। लेकिन उर्दू विषय का 50 साल बीत जाने के बावजूद भी इंतजार है। इसको लेकर विभिन्न संगठनों ने कई बार काॅलेज जिला प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन नतीजा शून्य के बराबर रहा। जिला मुख्यालय पर स्थित महाविद्यालय में उर्दू विषय के नहीं होने से जिले के कई विद्यार्थी परेशान हैं। शहर स्थित सिंधी मुस्लिम छात्रावास में रहने वाले कई छात्रों के स्कूली विषयों में उर्दू शामिल है, लेकिन महाविद्यालय में उर्दू विषय के अभाव के कारण अन्य शहर जाकर अध्ययन करना मजबूरी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography