Important Posts

Advertisement

Teachers of private school will do duty :

आठवीं कक्षा के छात्रों की चल रही प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा में वीक्षकों की कमी के चलते अब प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की डयूटी लगाई जा सकेगी। जयपुर जिले में परीक्षा के  संचालन के लिए सामने आई वीक्षकों की कमी को देखते हुए बीकानेर स्थित पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय ने यह विशेष अनुमति दी है।

इस अनुमति के बाद संभागीय माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक विष्णुदत्त स्वामी ने आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार जिला परीक्षा संचालन समिति से अनुमोदन लेकर ही परीक्षा में प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की डयूटी लगाई जा सकेगी।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं के साथ ही साथ आठवीं स्तर पर प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित की जा रही है। एेसे में दो परीक्षाएं एक साथ होने और जयपुर जिले में एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों के इस परीक्षा में शामिल होने के कारण वीक्षकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography