Important Posts

Advertisement

REET: किसी की उतरवाई चुन्नी, किसी की बाली, ऐसे हुई EXAM में चेकिंग

सीकर. राजस्थान एलिजिबल एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) परीक्षा में चेकिंग के दौरान एग्जाम सेंटर पर महिला कैंडिडेट्स की चुन्नी, बाली, चूड़ी और मंगलसूत्र उतरवा दिए गए । इस दौरान कुछ महिला कैंडिडेट्स जिनकी हाल ही में शादी हुई थी, उन्होंने मंगलसूत्र और चूड़ी उतारने से मना कर दिया। सख्त हिदायत मिलने पर मजबूर होकर उन्हें भी ऐसा करना पड़ा। 
दो दिन पहले शादी के बंधन में बंधने वाली कविता शर्मा को एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले चूडिय़ां उतारने को कहा गया तो वह जिद पर अड़ गई। उन्होंने कहा, शादी के सवा महीने पहले चूड़ियां नहीं उतार सकती हैं। आखिरकार उन्हें एक हाथ में चूडिय़ां पहने हुए परीक्षा की इजाजत दी गई।
जुड़वां बेटियों के जन्म पर समारोह के बाद नौकरी का इम्तिहान
दो सप्ताह पहले ऑपरेशन से जुड़वा बेटियों को जन्म देने वाली उदयपुरवाटी-नांगल की मनीषा मीणा ने नौकरी के इम्तिहान में पूरी हिम्मत दिखाई। बकौल मनीषा, हर काम में ससुराल पक्ष का पूरा सहयोग मिलता है। बेटियों के जन्म पर दो दिन पहले प्रोग्राम रखा था। फैमिली के सहयोग से वे गांव से करीब 30 किमी दूर एसके कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची।
45274 कैंडिडेट्स ने दी परीक्षा
रीट एग्जाम रविवार को जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से हुई। जिलेभर में 49700 में से 45274 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया। जबकि 4426 कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे। एडीएम प्रकाशचंद चौधरी ने बताया कि एग्जाम दो पारियों में हुई। पहली पारी में 44261 में से 40396 तथा दूसरी पारी में 5439 में से 4878 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया।
निगरानी के लिए एग्जाम सेंटर्स पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। मंगल सूत्र और दुपट्टे उतरवाने पर महिलाओं ने आपत्ति दर्ज करवाई। वहीं एसबीएन सीनियर स्कूल में एक महिला परीक्षार्थी के बेहोश होने पर उसे ट्रोमा यूनिट में भर्ती करवाया गया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography