Important Posts

Advertisement

शौचालय बनाओ, नहीं तो अगले माह नहीं मिलेगी पगार

कोटा । जिला परिषद सीईओ ने ग्रामसेवकों को दी चेतावनी
सांगोद विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को लेकर सोमवार को जिला परिषद स्थित अटल सेवा केंद्र में सरपंच, ग्राम सेवकों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता विधायक हीरालाल नागर ने की।
उन्होंने सुल्तानपुर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। मनरेगा व डांग योजना के निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
पंचायतीराज विभाग के माध्यम से गांवों के बन रहे सीसी रोड, मुक्तिधाम की चारदीवारी निर्माण, हैण्डपम्प खुदाई आदि के बारे में ग्राम पंचायतवार जानकारी ली। बैठक में विधायक नागर ने उन सभी शिकायतों के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली, जो शिकायतें विधायक को दीपावली से पूर्व हुई जनसुनवाई में प्राप्त हुई थी। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन आर.एस. झंवर, सुल्तानपुर पंचायत समिति के एक्सईएन लोकेश दाधीच सहित कई अधिकारी, ग्रामसेवक, सरपंच मौजूद थे।
बैठक में सीईओ जुगल किशोर मीणा ने ग्राम सेवकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन पर केंद्र सरकार का पूरा ध्यान है। मिशन के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र के हर घर में शौचालय बनाना आवश्यक है। ग्रामसेवकों द्वारा प्रत्येक घर में शौचालय बनाना सुनिश्चित करें। अगर ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत शौचालय नहीं बने तो आगामी माह ग्राम सेवकों को पगार नहीं मिलेगी।
15 जनवरी तक नरेगा श्रमिकों के बन जाएं श्रमिक कार्ड
बैठक में सभी ग्रामसेवकों को निर्देशित किया गया कि जिन श्रमिकों ने मनरेगा के तहत 90 दिन काम कर लिया हो उनके हर सूरत में 15 जनवरी तक श्रमिक कार्ड जारी किए जाएं, ताकि नरेगा श्रमिकों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर वार्ड पंच, सरपंच, ग्राम सेवक की तीन सदस्यीय कमेटी गठित करें।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography