अजमेर। पटवारी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक वह अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे जो कम्प्यूटर डिप्लोमा कर रहे हैं या जिनका पाठयक्रम पूरा होने वाला है। मुख्य सचिव स्तरीय बैठक में इस मुद्दे सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। राजस्व मंडल के निबंधक सी. आर. मीणा ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में पहली बार कम्प्यूटर विषय को जोड़ा गया। इसके लिए कम्प्यूटर डिप्लोमा की अनिवार्यता रखी गई।
Important Posts
Advertisement
REET Exam - नए अभ्यर्थियों की राह होगी मुश्किल
रीट में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। प्रदेश में संभवतया पहली बार किसी भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक टेट में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाला ही शिक्षक भर्ती के योग्य माना गया है।
रीट : एक पद पर 67 के बीच मुकाबला संभव
भास्कर संवाददाता | चूरू रीटमें पास होना इतना आसान नहीं होगा। एक पद पर 67 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होने की उम्मीद हैं। 15 हजार पदों के लिए होने वाली परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इससे साफ जाहिर है कि रीट में टफ कंपीटिशन होगा।
आरटेट की फीस होगी रीट आवेदन में समायोजित
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2015 में बैठने वाले आरटेट 2013 के अभ्यर्थियों की फीस का समायोजन किया जाएगा।
रीट : जिला परिषदों के जरिए होगी शिक्षकों की नियुक्तियां
भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह 15 हजार पदों के लिए होगी। परीक्षा राज्य स्तर पर होगी। पास होने के लिए 60 फीसदी अंक जरूरी होंगे। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची बनाई जाएगी। इसके बाद जिलेवार विकल्प मांगा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से आगामी सात फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। रीट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के मन में कई सवाल हैं।