बीकानेर राज्य की स्कूलों मे व्याख्याताओं के करीब दस हजार खाली पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर लगाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुवालाल ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके जिले में खाली व्याख्याता पदों के लिए अपने स्तर पर गठित समिति की अनुशंषा पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को लगाने के निर्देश दिए हैं।
Important Posts
Advertisement
वेतन नियमित नहीं करने पर शिक्षकों का प्रदर्शन
चूूरू । राजस्थान शिक्षक संघर्ष समिति 2012 ने वेतन नियमितीकरण व स्थायी करने की मांग को लेकर गुरुवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और रैली निकाल कर ज्ञापन दिया। समिति के पदाधिकारी सुबह 12 बजे इन्द्रमणि पार्क में एकत्रित हुए। यहां से रैली शुरू की। रैली में शिक्षक नारे लगाते हुए चल रहे थे।
शिक्षकों को नहीं मिला चार महीनों का वेतन
प्रारंभिकशिक्षा
विभाग से माध्यमिक शिक्षा विभाग में आए शिक्षकों को पिछले चार महीनों से
वेतन नहीं मिला है। राज्य सरकार और निदेशालय की ओर से आदेश जारी होने के
बाद भी विभागीय लापरवाही के चलते वेतन नहीं मिल पाया है। शिक्षक संघ
सियाराम के जिला मंत्री अनिल व्यास ने बताया कि वेतन नहीं मिलने की वजह से
शिक्षकों ने काली दिवाली मनाई है।
पूरे वेतन की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना
अलवर। वर्ष 2012 में नियुक्त हुए सरकारी शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को पूरे वेतन की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना दिया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षक सुबह जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट महल चौक पहुंचे। यहां पर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शिक्षकों ने अर्धनग्न होकर मांगी भीख
चित्तौडग़ढ़। राज्य सरकार द्वारा 2012 में नियुक्त शिक्षकों के वेतन स्थिरीकरण की मांग को लेकर जिलेभर के सैंकडों शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर अर्धनग्न होकर राहगिरों से भीख मांगकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने प्रतीक के तौर पर घास खाकर अपना दर्द व्यक्त किया।