बीकानेर शिक्षकों के स्थानांतरण में अब आमजन के सुझाव भी उपयोगी साबित हो
सकते हैं। राज्य सरकार ने गुरुवार को शिक्षकों की स्थानांतरण नीति का
प्रारूप जारी करते हुए जनसाधारण से अगले पन्द्रह दिन में सुझाव मांगे हैं।
साथ ही गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय
मंत्रीमण्डलीय उपसमिति का गठन किया है,
Important Posts
Advertisement
घर वापसी के लिए कई शिक्षकों के पास है यह बड़ा मौका
सीकर.
प्रदेश में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए हो रही रीट परीक्षा 2015 ने
कई परिवारों की त्योहारी खुशियों को दोगना कर दिया है। क्योंकि इनके परिजन
पिछले दो वर्ष से प्रदेश के दूसरे जिलों में शिक्षक के पद पर नौकरी कर रहे
हैं।
अब नई शिक्षक भर्ती होने के कारण एेसे युवा दोबारा से पढ़ाई में जुट गए
हैं। सीकर, चूरू और झुंझनूं जिले के तीन हजार से अधिक शिक्षक दूसरे जिलों
में कार्यरत हैं।
राजस्थान के सरकारी स्कूलो का होगा डिजिटलाइजेशन
जयपुर। राजस्थान के सरकारी विद्यालयों का डिजिटलाइजेशन जल्द किया
जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा आैर माध्यमिक शिक्षा के करीब 4 लाख शिक्षकों का
डाटा ऑनलाइन तैयार करवाया जा रहा है। इसके तहत स्कूलवार शिक्षकों की
स्थिति, कहां कितने पद खाली है, कौनसा शिक्षक कब से कहां कार्यरत है।
सुप्रीम कोर्ट में 6 नवंबर की पूरी सुनवाई updates
Rtet 55% (82_89) वाले भाइयों और बहनों आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं
है, सुप्रीम कोर्ट मान चुका है कि 29 जुलाई 2011 ncte की 5% छूट tet की
है ना कि academic (12th,graduation like b.a. b.sc.) है
~ 6 नवंबर की पूरी सुनवाई के समय मै सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित था l
~ 6 नवंबर की पूरी सुनवाई के समय मै सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित था l
रिव्यू डीपीसी के लिए जयपुर संभाग में वरिष्ठता सूची जारी
जयपुर | जयपुरसंभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की रिव्यू डीपीसी
के लिए रविवार को पात्रता सूचियां जारी कर दी गई। इन्हें शिक्षा संकुल में
चस्पा कर दिया गया है। इसमें 2008-09 से 2014-15 तक के जयपुर, अलवर दौसा
के शिक्षक शामिल है।
माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में व्यवस्थाएं होगी सुदृढ़
बीकानेर | राज्यकी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में बेहतर सुविधाएं
उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। संस्था-प्रधानों को
इसके लिए नवंबर माह में 12 बिन्दुओं की पालना करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा
निदेशक सुवालाल ने इस संबंध में प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्यों को
निर्देश जारी किए है।
बीबीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा 18 से
बीबीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा 18 से
जोधपुर । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विवि पाठ्यक्रम से संचालित बीबीए छठवें सेमेस्टर की परीक्षा 18 नवम्बर से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेताराम विश्नोई ने बताया कि वाणिज्य संकाय द्वारा संचालित बीबीए छठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं
जोधपुर । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विवि पाठ्यक्रम से संचालित बीबीए छठवें सेमेस्टर की परीक्षा 18 नवम्बर से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेताराम विश्नोई ने बताया कि वाणिज्य संकाय द्वारा संचालित बीबीए छठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं
तबादला नीति में समायोजित और पुरस्कृत शिक्षकों के साथ भेदभाव
तबादला नीति में समायोजित और पुरस्कृत शिक्षकों के साथ भेदभाव
जयपुर | तबादलानीति को लेकर शिक्षक संगठनों के विरोध सामने आते जा रहे हैं। पुरस्कृत शिक्षक फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा का कहना है कि इस नीति में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों में भेदभाव किया गया है। जबकि अब तक दोनों को समान रूप से देखा जाता था।
जयपुर | तबादलानीति को लेकर शिक्षक संगठनों के विरोध सामने आते जा रहे हैं। पुरस्कृत शिक्षक फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा का कहना है कि इस नीति में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों में भेदभाव किया गया है। जबकि अब तक दोनों को समान रूप से देखा जाता था।
अगले वर्ष 28 अवकाश 22 ऐच्छिक अवकाश
अगले वर्ष 28 अवकाश 22 ऐच्छिक अवकाश
जयपुर। राज्यसरकारने अगले साल-2016 का कैलेंडर जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजीत कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक जनवरी-2016 से 31 दिसंबर-2016 तक 28 अवकाश और 22 ऐच्छिक अवकाश होंगे।
जयपुर। राज्यसरकारने अगले साल-2016 का कैलेंडर जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजीत कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक जनवरी-2016 से 31 दिसंबर-2016 तक 28 अवकाश और 22 ऐच्छिक अवकाश होंगे।
इसी माह तय होंगे परीक्षा केंद्र
बीकानेर | माध्यमिकशिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से वर्ष-2016 की परीक्षा के
केंद्रों का निर्धारण इसी माह होगा। बोर्ड सचिव ने इस संबंध में माध्यमिक
शिक्षा विभाग के सभी मंडल उपनिदेशकों को निर्देश जारी किए है। बोर्ड सचिव
की ओर से उपनिदेशकों को जारी पत्र के मुताबिक वर्ष-2016 की परीक्षाओं के
लिए केंद्र निर्धारण समिति की मुख्य बैठकें जिलेवार आयोजित की जाएगी।