अजमेर । शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन एवं संवर्द्धन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। शिक्षक भी समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सरकार के इन प्रयासों में सहभागिता निभाएं । शिक्षक विद्यार्थी को भावी जीवन के लिए तैयार करने के साथ ही उसे राष्ट्रभक्त एवं सुयोग्य नागरिक के रूप में भी तैयार करें। प्रदेश में शिक्षा में सुधार के लिए शीघ्र ही मिनिस्टर आॅन व्हील कार्यक्रम शुरू होगा।
Important Posts
Advertisement
शिक्षकों के पद रिक्त, विद्यार्थियों ने कर दिए मार्ग अवरुद्ध
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व व्याख्याताओं के रिक्त पदों से विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित हो रहा है। इससे आक्रोशित विद्यार्थियों द्वारा आए दिन सड़क मार्ग अवरुद्ध करने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
गुरुवार को भी जिले के सावरदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं खवारानीजी स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षकों व व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर दो से ढाई घंटे तक सड़क मार्ग जाम कर दिया।
गुरुवार को भी जिले के सावरदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं खवारानीजी स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षकों व व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर दो से ढाई घंटे तक सड़क मार्ग जाम कर दिया।
राजस्थान में 28 हजार टीचर्स की भर्ती जल्द
अजमेर। शिक्षा में सुधार के लिए राजस्थान सरकार शीघ्र ही 28 हजार नए शिक्षकों की भर्ती करेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है। शीघ्र रीट (REET) के माध्यम से 15 हजार तृतीय श्रेणी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से 13 हजार व्याख्याताओं की भर्ती की जाएगी।