जयपुर, 30 सितम्बर। बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल ने शीघ्र परिणाम घोषित कराने को लेकर मंगलवार को आरपीएससी चेयरमैन ललित के पंवार से मिला। चेयरमैन ने तीन दिन में परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया है। किशनलाल पलसानिया, नच्छु चाहर, यतीश शर्मा ने बताया कि इसी वर्ष 21 फरवरी को शारीरिक शिक्षकों की परीक्षा आयोजित हुई थी लेकिन अभी तक आरपीएससी ने अंतिम परिणाम घोषित नहीं किया है। इससे बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।