प्रदेश में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 52 हजार पद खाली हैं। इसके बावजूद सरकार भर्ती नहीं करा रही है। पहले थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती जिला परिषदों के जरिए होती थी। इसमें कक्षा 10वीं, 12वीं बीएसटीसी-बीएड परीक्षा के प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट बनाई जाती थी।
सीकर शिक्षा विभाग में तालमेल की कमी एक बार फिर उजागर हुई है। मामला फिर शैक्षिक सम्मेलन का ही है। शिक्षा निदेशक ने जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तिथि तीसरी बार तय करते हुए जो पांच व छह अक्टूबर रखी है, राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के पांच से आठ अक्टूबर के लिए पहले से तय शिक्षा संबलन अभियान से टकरा रही है। ऐसे में जहां विभाग के तालमेल की पोल एक बार फिर खुल गई है।