जयपुर। आरपीएससी की ओर से 21 अक्टूबर को आरएएस की प्री परीक्षा की
तिथि घोषित कर दी गई है। जिसकी सुरक्षा को लेकर आरपीएससी ने अभी से
तैयारियां करना शुरू कर दिया है। शहर के ओटीएस संभागार में पूर्व प्रशासनिक
सचिव एम.एल.मेहता की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत रकते हुए
आरपीएससी चेयरमैन ललित के पवार ने ये जानकारी दी।