जिलेमें गत दिनों सरकार ने विद्यालयों को मर्ज करने की प्रक्रिया की। जो समन्वित हुए विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। असल में सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से कम नामांकन कम दूरी के विद्यालयों को अापस में मर्ज कर दिया था। इसमें जो विद्यालय मर्ज हुआ है उसे समन्वित तथा जिस विद्यालय में मर्ज हुआ है उसे आदर्श विद्यालय नाम दिया गया।