जयपुर। सरकारी स्कूलों में समय बढाने,स्टाफिंग पैटर्न की विसंगती और अन्य समस्यों को लेकर शिक्षकों ने सरकार को घेरने के लिये राजधानी जयपुर में रैली निकाली। रामनिवास बाग से शुरू हुई रैली,उद्योग मैदान में आमसभा के रूप में तबदील हो गई। समय बढाने का विरोध सराकरी स्कूलों में समय बढाने के फरमान पर शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया है। शिक्षकों का कहना है कि स्टाफ की कमी के चलते समय बढाना जायज नहीं है।