August 2015 - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 31 August 2015

6 दिन कार्य दिवस करने की तैयारी?

16:53:00 0

6 दिन कार्य दिवस करने की तैयारी?

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
Read More

13000 Lecturer will be Recruited

08:57:00 0

राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/
http://e-rajasthan.blogspot.com/
Read More

3rd Grade appointments latest updates from Court

08:57:00 0

राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/
http://e-rajasthan.blogspot.com/
Read More

Today is last date for Application in Board Exams

08:56:00 0

राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/
http://e-rajasthan.blogspot.com/
Read More

Online Application started for NTSE Exam , Last Date 15/09/2015

08:56:00 0

राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/
http://e-rajasthan.blogspot.com/
Read More

iss baar na paper leak , na answer key

08:55:00 0

राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/

http://e-rajasthan.blogspot.com/
Read More

t agency ke Karmchari , sahayak bharti mein ho sakenge samil

08:54:00 0

राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/
http://e-rajasthan.blogspot.com/

Read More

Regular Betan mamle mein SLP Dakhil

08:53:00 0

राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/
http://e-rajasthan.blogspot.com/
Read More

Teachers regularization News updates

08:45:00 0

Teachers regularization News updates
राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/

http://e-rajasthan.blogspot.com/
Read More

4000 Teachers waiting for promotions

08:44:00 0
4000 Teachers waiting for promotions
राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Read More

IGNOU application LAST date today

08:42:00 0

IGNOU application LAST date today
राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/
http://e-rajasthan.blogspot.com/
Read More

Grade pay ki maang , lagai JHADU

08:41:00 0
Grade pay ki maang , lagai JHADU
राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/

http://e-rajasthan.blogspot.com/
Read More

30 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अगले माह से शुरू

08:40:00 0
30 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अगले माह से शुरू
जयपुर। राज्य के बीएड व बीएसटीसी योग्यताधारी बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग जल्द तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रीट का आयोजन करेगा। इससे 30 हजार अध्यापक भर्ती किए जाएंगे। विभाग ने 22 हजार पदों की पूर्व घोष्ाणा से आगे बढ़ते 30 हजार खाली पदों की सूची बनाई है। भर्ती मंजूरी के लिए फाइल दो दिन पहले वित्त विभाग को भेजी जा चुकी है।
Read More

Saturday 29 August 2015

सरकार के खिलाफ अब सरकारी शिक्षक उतरे सड़कों पर

12:48:00 0
जयपुर। सरकारी स्कूलों में समय बढाने,स्टाफिंग पैटर्न की विसंग​ती और अन्य समस्यों को लेकर शिक्षकों ने सरकार को घेरने के लिये राजधानी जयपुर में रैली निकाली। रामनिवास बाग से शुरू हुई रैली,उद्योग मैदान में आमसभा के रूप में तबदील हो गई। समय बढाने का विरोध सराकरी स्कूलों में समय बढाने के फरमान पर शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया है। शिक्षकों का कहना है कि स्टाफ की कमी के चलते समय बढाना जायज नहीं है।
Read More

Friday 28 August 2015

शिक्षकों को मिल सकता है जल्द वेतन

12:36:00 0
दौसा|विद्यालय एकीकरणमें समन्वित प्राथमिक एवं उप्रावि में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षा के पूल मद के शिक्षकों को जुलाई अगस्त के वेतन का भुगतान 5 सितंबर तक दिलाने का जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है।  शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश महामंत्री दामोदर शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमवती शर्मा से मिलकर पूल मद के शिक्षकों का वेतन भुगतान कराने एवं एक विद्यालय में दो-दो शारीरिक शिक्षक लगाने की समस्या का समाधान करने की मांग की।
Read More

शिक्षकों का जयपुर में प्रदर्शन कल

12:35:00 0
रामगंजमंडी। विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से शुक्रवार को जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें उपखंड क्षेत्र से 250 शिक्षक शामिल होंगे। ये शिक्षक गुरुवार रात को ट्रेन से जयपुर रवाना होंगे। उपशाखा अध्यक्ष मोहनलाल धाकड़ ने बताया कि स्कूलों का समय बदलने, दो साल पहले लगे शिक्षकों को अभी तक नियमित नहीं करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर यह प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जा रहा है। क्षेत्र से शिक्षक ट्रेन से जयपुर पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल होंगे।
Read More

सहायक भर्ती में कंप्यूटर शिक्षकों को शामिल नहीं करने पर जवाब तलब

12:34:00 0
शाहपुरा| हाईकोर्टने स्थानीय निवासी सांवरमल की याचिका पर सुनवाई करते हुए विद्यालय सहायक भर्ती में संविदा पर लगे कंप्यूटर शिक्षकों को शामिल नहीं करने पर शिक्षा निदेशक सहित जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। याचिका में एडवोकेट संदीप कलवानियां ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने संविदाकर्मियों को सरकारी नौकरी में स्थायी करने के लिए विद्यालय सहायक के 30 हजार 522 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
Read More

Thursday 27 August 2015

जयपुर धरना देने जाएंगे शिक्षक

12:14:00 0
बूंदी| राजस्थानशिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक मालनमासी बालाजी मंदिर परिसर में संयुक्त महासंघ एकीकृत जिलाध्यक्ष अनीस अहमद की अध्यक्षता में हुई। मोर्चा संयोजक घनश्याम नकलक ने बताया कि सात सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले एक माह से आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन का दूसरा चरण चलाया जा रहा है। 9 अगस्त से जयपुर शिक्षा संकुल के बाहर प्रतिदिन जिलेवार क्रमिक धरना दिया जा रहा है।
Read More

क्रमिक अनशन में भाग लेंगे शिक्षक

12:13:00 0
बारां| शिक्षाशिक्षक बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 31 अगस्त को जयपुर में शिक्षा संकुल पर क्रमिक अनशन किया जाएगा। इसके लिए जिले के राजस्थान शिक्षक शेखावत, प्रगतिशील, अंबेडकर, प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ, शिक्षक कांग्रेस शारीरिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी 30 अगस्त को रवाना होंगे।
Read More

Wednesday 26 August 2015

रीट की विज्ञप्ति इसी महीने जारी नहीं हुई तो प्रदेश में आंदोलन

08:21:00 0
भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं 15लाख नौकरियों के वादे से मुकरी राज्य सरकार के विरोध में बेरोजगार युवा उतर आए हैं। युवाओं ने अब सत्याग्रह की शुरुआत की है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदाधिकारी बेरोजगार युवाओं को जोड़ने के लिए सोमवार को सीकर पहुंचे। संगठन के पदाधिकारियों ने बेरोजगार युवाओं से संपर्क कर अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। कुछ बेरोजगारों को सीकर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
Read More

Tuesday 25 August 2015

बैठक में शिक्षकों ने रखी समस्याएं

21:31:00 0
सागवाड़ा|राजस्थानशिक्षकसंघ राष्ट्रीय की बैठक पंचायत समिति सभागार में हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश के सभाध्यक्ष महावीर प्रसाद सिंघल थे। अध्यक्षता प्रदीप गुप्ता ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि उपशाखा अध्यक्ष नवनीत भट्ट, प्रवीण जैन, लक्ष्मीकांत जोशी, खुशपाल शाह, देवीलाल पाटीदार भरतलाल पाटीदार थे। प्रकाश व्यास ने स्वागत किया।
Read More

शिक्षकों की कमी के चलते धरने पर बैठे छात्र, स्‍कूल को लगाया ताला

12:58:00 0
सीकर : राजस्थान सीकर के मंगलूणा गांव के राजकीय स्‍कूल में शिक्षकों की कमी के चलते विधार्थियों ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। गांव की सरपंच ओम देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों और विधार्थियों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। और आंदोलनरत छात्र स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए।
Read More

शिक्षक संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

12:46:00 0
नागौर, 24 अगस्त। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय नागौर की बैठक दोपहर 3 बजे स्थानीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय राठौड़ी कुआं में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता अरविन्द व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष चितौडगढ़ एवं जिलाध्यक्ष पुखराज भाटी ने संबोधित किया। बैठक में 28 अगस्त को जयपुर में संघ की विशाल रैली की योजना एवं शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई।
Read More

Monday 24 August 2015

साल में दो बार होगा शिक्षकों का मूल्यांकन

23:07:00 0
सीकर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अपना मूल्यांकन अब साल में दो बार ही करना होगा। पहला मूल्यांकन जनवरी व दूसरा मूल्यांकन जुलाई तक करना होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षक अप्रेजल (मूल्यांकन) फॉर्म में संशोधन कर दिया है। फॉर्म अब स्कूलों में भिजवाने की तैयारी की जा रही है।
Read More

स्टाफिंग पैटर्न में उलझा शिक्षा विभाग

23:06:00 0
जोधपुर स्टाफिंग पैटर्न को लेकर शिक्षा विभाग उलझ गया है। मर्ज हुए स्कूलों में स्वीकृत पदों से अधिक शिक्षक हो गए हैं। ऐसे शिक्षकों को अन्यत्र न तो स्थानांतरित किया जा रहा है और न ही उनकी वेतन संबंधित समस्याओं का निस्तारण हो रहा है। जबकि इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षक संगठनों ने अवगत करवा दिया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
Read More

कम्प्यूटर प्रशिक्षित शिक्षकों को सहायक भर्ती में शामिल करें

22:55:00 0
शाहपुरा | विद्यालयसहायक भर्ती में संविदा पर लगे कम्प्यूटर प्रशिक्षित शिक्षकों को शामिल नहीं करने पर अभ्यर्थियों ने हाई काेर्ट में याचिका दायर कर भर्ती में शामिल करने की गुहार लगाई। अभ्यर्थी सांवरमल, अमृतलाल आदि के एडवोकेट संदीप कलवानियां ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने संविदाकर्मियों को सरकारी नौकरी में स्थायी करने के लिए विद्याालय सहायक के 30 हजार 522 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें सरकारी स्कूलों में संविदा पर लगे अभ्यर्थियों को ही बोनस अंक देकर भर्ती में शामिल किया गया है।
Read More

Saturday 22 August 2015

रैली की तैयारियों में जुटे शिक्षक

22:09:00 0
सिरोही। शहर के डाक बगला में प्रदेश के आव्हान पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रिय के नत्थाराम रिणवा प्रदेश सह संगठन मंत्री,पृथ्वी राजपुरोहित उप सभाध्यक्ष, शिवदन्त आर्य प्रदेश उपाध्यक्ष, छगनलाल माली संभाग संगठन मंत्री, बलवंतसिंह राजपुरोहित मंडल संयुक्त मंत्री व जिला अध्यक्ष प्रदीपसिंह गोहिल का सानिध्य में प्रेस वार्ताकर जिसमें 10 सूत्री मांगो पर चर्चा की गई। जिसमें जिला सिरोही की और से प्रत्येक उपशाखाओं पर जिला पदाधिकारियों द्वारा प्रवास कर शिक्षकों को जागरूक कर 28 अगस्त को जयपुर में होने वाले विशाल आन्दोलन व रेली में भाग लेगे।
Read More

स्कूल में शिक्षक नहीं : छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी का किया घेराव, जाम लगाया

22:08:00 0
कोटा. कोटा के निकट मानस गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया। विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने रावतभाटा रोड पर पौन घंटे जाम भी लगाकर प्रदर्शन किया।
Read More

Thursday 20 August 2015

नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल समाप्त नहीं करने का विरोध

21:42:00 0
झालावाड़| शिक्षकसंघर्ष समिति की बैठक आनंदधाम मंदिर झालरापाटन में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों के 2 वर्ष 11 माह बाद भी सरकार द्वारा परिवीक्षाकाल समाप्त नहीं करने और शिक्षकों के स्थायीकरण वेतन नियमितिकरण नहीं करने का विरोध किया गया। बैठक में शिक्षक महेश चौधरी, विनोद पाटीदार, श्याम प्रताप सिंह, श्रीराम शर्मा, परवेश यादव ने बताया कि प्रकरणों का निस्तारण नहीं होने शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
Read More

शिक्षकों ने प्रदर्शन कर मांगा वेतन और स्थायीकरण

21:39:00 0
परिवीक्षाकालपूरा होने के बाद भी बढ़ा वेतन स्थाई नहीं किए जाने से नाराज ब्लॉक के शिक्षकों ने बुधवार को एसएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। दोपहर बाद शिक्षक एसएसए कार्यालय परिसर में एकत्र हुए तथा सरकार विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
Read More

नकल मामला : तीन शिक्षक व एक पटवारी गिरफ्तार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

13:02:00 0
राजसमंद लेखा परीक्षा में हाइटैक नकल के मामले में पुलिस ने तीन शिक्षकों व एक पटवारी को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपित को उदयपुर जेल से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन जालोर से पकड़ा गया। आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद दो और शिक्षकों व एक छात्र को नामजद किया गया है। पुलिस उप अधीक्षक ओम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोला, सांचौर (जालोर) निवासी मनोहर पुत्र रूपाराम सुथार चितलवाना (जालोर) में शिक्षक है। दूसरा आरोपित भादरूणा, गोदारों की ढाणी जाब (जालोर) निवासी रामनिवास पुत्र भैराराम विश्नोई कारोला सरकारी विद्यालय में तैनात है।
Read More

रीट के सिलेबस से राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान, तीसरी कैटेगरी का भी विरोध : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:40:00 0
बीएड डिग्रीधारियों ने उठाई मांग, रीट के सिलेबस में शामिल हो राजस्थान का सामान्य ज्ञान, रीट की तीसरी कैटेगरी का भी विरोध
जयपुर. अध्यापक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में राजस्थान का सामान्य ज्ञान शामिल नहीं होने का विरोध शुरू हो गया है। बीएड धारियों का कहना है कि वर्तमान सिलेबस से इस भर्ती में राज्य के अभ्यर्थियों को नुकसान होगा। उन्होंने सिलेबस को बदलने की मांग की है। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइंस में सरकार ने आरटेट के समान ही रीट का सिलेबस तय किया है। इसमें राजस्थान का जीके नहीं है।
Read More

गाइडलाइन : रीट में पास होने के लिए जरूरी होंगे 60% अंक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:40:00 0
जयपुर. शिक्षक भर्ती और पात्रता परीक्षा-2015 (रीट) में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। रीट की प्रस्तावित गाइडलाइन में यह प्रावधान है। प्रदेश में संभवत यह पहली बार होगा जब किसी भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक टेट में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाला ही शिक्षक भर्ती के योग्य माना गया है। रीट और आरटेट की परीक्षा का स्तर समान है। इसको देखते हुए सरकार ने रीट में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य किया है।
Read More

जेएनवीयू शिक्षक भर्ती को चुनौती देने वाली 25 याचिकाएं खारिज : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:31:00 0
जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी न्यायाधीश अजीत सिंह की खंडपीठ ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली 25 याचिकाओं को खारिज कर दिया। साथ ही दो अन्य याचिकाओं को स्वीकार कर सफल अभ्यर्थियों से जवाब तलब किया है। इन दोनों याचिकाओं की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को मुकर्रर की गई है। याचिकाकर्ता मनीषा जैन अन्य की ओर से कोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2012 में जेएनवीयू में विभिन्न विषयों के पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें उन्होंने भी आवेदन किया था। उनके पास पीएचडी की योग्यता थी, लेकिन विवि ने अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग कर दी, जिससे वे बाहर हो गए। विवि द्वारा शॉर्ट लिस्टिंग किया जाना अनुचित है।
Read More

जोधपुर - JNVU का बहुचर्चित शिक्षक भर्ती मामला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:30:00 0
हाईकोर्ट ने 2 को छोड सभी याचिकाएं ख़ारिज की
सीजे सुनील अम्बवानी की खंडपीठ ने कहा याचिकाकर्ता खुद योग्यता नहीं रखते
न ही चयनित अभ्यर्थियों को पक्षकार बनाया गया
Read More

एकीकरण में मर्ज हुए स्कूल के शिक्षकों को वेतन का टोटा, तीज-त्यौहार का झंझट मोटा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:25:00 0
अलवर, 19 अगस्त। शिक्षा विभाग के एकीकरण में मर्ज सरकारी प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को गत माह का वेतन नहीं मिला। जिसके चलते तीज का त्यौहार फीका रहा। वहीं आगामी दिनों में आने वाले रक्षा बंधन के त्यौहार पर शिक्षक भाई अपनी बहन की मान-मनुहार कर्ज की राशि लेकर मजबूर होंगे वहीं ननद को विदा करने में भी शिक्षिकाओं को इधर-उधर से धन की व्यवस्था करनी पडेगी।
Read More

जेएनवीयू शिक्षक भर्ती मामले में वंचित अभ्यर्थियों की याचिकाएं खारिज : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:24:00 0
हाईकोर्ट ने कहा ना तो याचिका कर्ता खुद योग्यता रखते हैं, और ना ही कोर्ट के निर्देश के बावजूद चयनित शिक्षकों को पक्षकार बनाया
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय में हुए बहुचर्चित शिक्षक भर्ती मामले में दो को छोड कर वंचित अभ्यर्थियों की वैयक्तिक याचिकाओं सहित शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति की ओर से दायर याचिका सहित कुल 27याचिकाओं को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी तथा वरिष्ठ न्यायाधीश अजीत सिंह की खंडपीठ ने कहा कि सिर्फ पीएचडी की डिग्री धारक याचिकाकर्ता ना तो खुद चयन की योग्यता रखते हैं।
Read More

शिक्षकों के स्थायीकरण वेतनमान की समस्या को लेकर हुई बैठक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:20:00 0
अरनोद। अरनोद क्षेत्र में नियुक्त 2012 के शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मंगलवार को महाराणा प्रताप स्टेडियम में बैठक हुई। बैठक में शिक्षक शांतिलाल ने बताया कि 11 सितम्बर 2014 को नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल समाप्त हो गया, लेकिन अगस्त 2015 तक भी भी शिक्षकों का वेतनमान, स्थायीकरण के आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं।
Read More

Wednesday 19 August 2015

शिक्षक लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

13:24:00 0
सांचौर। निकटवर्ती सैसावा स्थित सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षक लगाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सैसावा के ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन में बताया कि स्थानीय विद्यालय में 750 विद्यार्थी अध्ययनरत है प्रधानाचार्य एवं व्याख्याताओं के सभी पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे है संघर्ष समिति के सचिव ताजाराम जाट ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं की तो सभी अभिभावक विद्यालय के समक्ष धरने पर बैठगें
Read More

प्रावि-उप्रावि में शिक्षण व्यवस्था के तहत लग सकेंगे शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

13:23:00 0
डूंगरपुर|प्राथमिक उच्चप्राथमिक स्कूलों में अब शिक्षण व्यवस्था के नाम पर शिक्षक लगाए जाएंगे। ऐसी स्कूल जहां पर शिक्षक कम हैं, वहां पर अब शिक्षण व्यवस्था के तहत अध्यापक लगाए जा सकेंगे। 

सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के बाद अब प्रारंभिक शिक्षा में भी शिक्षण व्यवस्था के आदेश कर दिए हैं। इस व्यवस्था के तहत किसी भी शिक्षक को उसी पंचायत समिति अथवा ग्राम पंचायत के नजदीकी स्कूल में शिक्षण व्यवस्था के तहत लगाया जा सकेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के उपशासन सचिव बीआर चौधरी की ओर से जारी आदेश के अनुसार एक से दूसरी पंचायत समिति में शिक्षक लगाने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से अनुमोदन करवाना होगा।
Read More

213 शारीरिक शिक्षक से वरिष्ठ अध्यापक बने : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

13:20:00 0
उदयपुर| संभागके 213 शारीरिक शिक्षकों के थर्ड से ग्रेड सेकंड (वरिष्ठ अध्यापक) में प्रमोशन की डीपीसी 6 साल बाद आखिरकार सोमवार को हो गई। सचिवालय में उच्च शिक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में इस पर मोहर लगी। उपनिदेशक (माध्यमिक) भूपेन्द्र जैन ने बताया कि डीपीसी रुकने से कई शिक्षक सेवानिवृति के करीब पहुंच गए हैं। डीपीसी में वर्ष 2008-09 के 5, 2009-10 के 3, 2010-11 के 8, 2011-12 के 8, 2012-13 के 7, 2013-14 के 17 और 2014-15 के 165 शारीरिक शिक्षकों को शामिल किया है।
Read More

Tuesday 18 August 2015

यहां तीन शिक्षक पढ़ाते हैं पहली से बारहवीं कक्षा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:58:00 0
नागोला। कस्बे का राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मात्र तीन अध्यापक ो के भरोसे है। अध्यापकों की कमी के चलते विद्यार्थियों का सरकारी स्कूल से मोहभंग हो रहा है। नागोला का आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूगोल, इतिहास,राजनैतिक विज्ञान व हिन्दी के व्याख्याता तथा संस्कृत के वरिष्ठ अध्यापक, द्वितीय श्रेणी के चार व तृतीय श्रेणी के तीन अध्यापक व एक सहायक कर्मचारी के पद रिक्त है।
Read More

धरना-प्रदर्शन में 26 को जयपुर जाएंगे शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:47:00 0
अलवर| स्कूलोंमें समय परिवर्तन, वेतन विसंगतियों को दूर करने, स्टाफिंग पैटर्न, 2012 में नियुक्त शिक्षकों को नियमित करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की संघर्ष समिति की ओर से 26 अगस्त को जयपुर के उद्योग मैदान में रैली एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोहरा में शनिवार को जिला कार्यकारिणी एवं उप शाखाओं की संयुक्त बैठक हुई
Read More

कम शिक्षकों वाले स्कूलों से प्रस्ताव मांगे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:39:00 0
राजसमंद| जिलेके राजकीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों में व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने के लिए 81 रामावि उमावि में 151 शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा विभाग से लगाए गए हैं। डीईओ प्रारंभिक युगल बिहारी दाधीच ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था के लिए लगाया है। जिन राउमावि रामावि में व्याख्याताओं की कमी है, वे प्रधानाचार्य प्रस्ताव बनाकर संबंधित ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को प्रस्तुत कर सकते हैं। 
Read More

Sunday 16 August 2015

नियमितिकरण की मांग को लेकर गोयल से मिले शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

09:47:00 0
पाली| नियमितिकरणमांग काे लेकर 2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने पंचायतराज मंत्री सुरेंद्र गोयल से मुलाकात की। नवनियुक्त शिक्षक संघ नाटो के अध्यक्ष भगवानसिंह ने बताया कि परीवीक्षा काल पूरा हाेने के एक साल बाद भी शिक्षकों का वेतन नियमितिकरण नहीं किया जा रहा है, इसके चलते शिक्षकों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार विभागीय अधिकारियों प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
Read More

Saturday 15 August 2015

शिक्षक अभ्यर्थी आज वेबसाइट पर देख सकेंगे आवेदन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:32:00 0
देवघर : शिक्षकों नियुक्ति के लिए आवेदनों की जांच प्रक्रिया को अभ्यर्थी अब वेबसाइट पर देख सकते हैं।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर मेहता ने कहा कि आवेदनों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुक्रवार को लगभग पूरी कर ली गई है। 15 अगस्त को इसे वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। आवेदनों की जांच को लेकर जिन अभ्यर्थियों को किसी तरह की आपत्ति हो तो वह 16, 17 व 18 अगस्त को आपत्ति दर्ज करा सकते हैं,
Read More

जयपुर में क्रमिक अनशन पर बैठे जिले के 51 शिक्षक, सैकडो ने लिया भाग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:23:00 0
बाड़मेर।  राजकीय विद्यालयों में समय वृद्धि,स्टाफिंग पैटन सहित शिक्षक,शिक्षा,शिक्षार्थी विरोधी नीतियों को लेकर राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की ओर से किये जा रहे आन्दोलन व क्रमिक अनशन के बाद शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी की ओर से बार बार शिक्षकों के संबंध में की जा रही अपमान जनक टिप्पणियों व शिक्षा मंत्री के तानाशाह व हठधर्मिता पूर्ण रवैये के विरोध में राज्य भर में शिक्षकों का
Read More

कब होगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:15:00 0
कार्यालय संवाददाता | शाहपुरा प्रदेश में भाजपा सरकार बने हुए 18 माह का समय हो गया, लेकिन सरकार के चुनाव में युवाओं से 15 लाख नौकरियां देने का किया वादा पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे करीब 11 लाख बीएड एवं बीएसटीसीधारी बेरोजगार अभ्यर्थी भी दो साल से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली रीट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
Read More

शिक्षा विभाग में पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को ज्वॉइनिंग का मौका : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:13:00 0
डूंगरपुर| शिक्षाविभाग में पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को ज्वॉइनिंग के लिए विभाग ने एक और मौका दिया है। ऐसे शिक्षक जिन्होंने पदोन्नति ले ली और पदभार के लिए दी गई तिथि में ज्वॉइनिंग नहीं की, उनको और मौका देते हुए विभाग ने 18 अगस्त तक अपने नए पदस्थापन स्थान पर पदभार ग्रहण करने की छूट दी है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सुवालाल ने बताया कि ऐसे शिक्षक को 17 अगस्त तक रिलीव होना होगा।
Read More

Friday 14 August 2015

ख़बरें अब तक - आज 14 अगस्त की सुर्खियाँ : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

11:34:00 0
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
Read More

Thursday 13 August 2015

कोर्ट जाएंगे साक्षरता प्रेरक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:11:00 0
विद्यालयसहायक भर्ती को लेकर साक्षरता
प्रेरक कोर्ट जाएंगे। राजस्थान प्रेरक संघ
जिला प्रवक्ता प्रभातराम कुमावत ने बताया
कि प्रदेश में साक्षरता को काम कर रहे प्रेरकों
को भर्ती में प्राथमिकता नहीं दी गई।

Read More

कमाल का स्कूल...मर्जी हो तो आओ, वरना छुट्टी मनाओ : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:10:00 0
कमाल का स्कूल...मर्जी हो तो आओ, वरना छुट्टी मनाओ
नापाखेड़ा। कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक
विद्यालय में देरी से आ रहे शिक्षकों को लेकर
ग्रामीणों का रोष फूटा। एक तरफ शिक्षकों की
कमी और दूसरी ओर चार-चार शिक्षक के देरी
से पहुंचने पर लोग भड़क गए।

Read More

17 को सवैतनिक अवकाश घोषित : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:10:00 0
17 को सवैतनिक अवकाश घोषित
पाली | जिलेकी सात नगर पालिकाओं में
पालिका मुख्यालयों पर होने वाले आम चुनाव के
दिन 17 अगस्त को सवैतनिक अवकाश घोषित
किया गया है।

Read More

Big Breaking News : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

आसानी से 10वीं 12वीं करवाने का अभियान : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:08:00 0
यह चाहिए योग्यता
दूसरा दशक परियोजना ने पढ़ाई छोड़ चुके
किशोर-किशोरियों तथा युवाओं को राजस्थान
स्टेट ओपन स्कूल से जोड़ने का अभियान चलाया
है। ओपन स्कूल के माध्यम से साक्षर एवं
ड्रॉपआउट व्यक्ति सीधे ही 10वीं 12वीं कक्षा
की परीक्षाएं दे सकते हैं।

Read More

नौकरी- विद्यालयसहायक के आवेदन 8 सितंबर तक भरे जाएंगे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:07:00 0
नौकरी- विद्यालयसहायक के आवेदन 8 सितंबर तक भरे जाएंगे
जोधपुर| विद्यालयसहायक के ऑनलाइन फॉर्म
8 सितंबर तक www.rajshiksha.gov.in
पर भरे जा सकेंगे।

Read More

फर्जी मेडिकल से छुट्टी पर, पत्नी का चुनाव प्रचार, निलंबित : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:07:00 0
झुंझुनूं। फर्जीचिकित्सा प्रमाण के आधार पर
दफ्तर से छुट्टी लेकर प|ी के पक्ष में चुनाव
प्रचार करते झगड़ा करते गिरफ्तार हुए शिक्षा
विभाग के कर्मचारी को कलेक्टर ने सस्पेंड कर
दिया है।

Read More

सीएम से शिकायत की तो शिक्षा विभाग हरकत में आया : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:06:00 0
जयपुर | आरटीईके तहत प्रवेश लेने वाले
विद्यार्थियों की परिवेदनाओं का निस्तारण नहीं
करना शिक्षा विभाग को भारी पड़ गया।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग
ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से कर दी।

Read More

जयपुर में 17 अगस्त को आधे दिन का अवकाश : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:06:00 0
जयपुर में 17 अगस्त को आधे दिन का अवकाश
तीज मेले के उपलक्ष्य में आधे दिन का रहेगा अवकाश
जयपुर स्थित राज्य सरकार के सभी कार्यालयों,
Read More

प्रदर्शन करते शिक्षकों ने फूंका मंत्री का पुतला, शिक्षक ही जलते-जलते बचा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:05:00 0
उदयपुर. शिक्षा एवं शिक्षक बचा” संयुक्त
मोर्चे के 11 शिक्षक संघों के बैनर तले 7
सूत्रीय मांगों पर हुआ प्रदर्शन खुद शिक्षकों
पर भारी पड़ गया।

Read More

यहां उधार लेकर शिक्षक करा रहे हैं मिड-डे मील : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:04:00 0
कोटा. शहर के गवर्नमेंट स्कूलों में बच्चों के
लिए मिड-डे मील के लिए गेहूं और चावल नहीं
आ रहे हैं। एक महीने से स्कूलों में मिड डे मील
की गंभीर समस्या बनी हुई है। शिक्षक उधार
लाकर बच्चों को मिड-डे मील उपलब्ध करवा रहे
हैं। शिक्षा विभाग ने इस मामले में गंभीर नहीं
है।

Read More

परिवीक्षाकाल पूरा होने के एक साल बाद भी नियमित नहीं, शिक्षकों ने किया प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:04:00 0
पाली। 2012 में नवनियुक्त शिक्षकों को दो
साल का परिवीक्षाकाल पूरा करने के एक साल
बाद भी नियमित नहीं किया जा रहा है। इतना
ही नहीं शिक्षकों को पूरा वेतन भी दिया जा रहा
है। बुधवार को सैकंडों शिक्षकों ने नियमित करने
की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना देकर
प्रदर्शन किया।

Read More

आदेशों की अवहेलना करने पर चार शिक्षक निलम्बित : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:51:00 0
आदेशों की अवहेलना करने पर चार शिक्षक निलम्बित
कोटा. । जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कार्यालय ने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर बुधवार को चार शिक्षकों को निलम्बित कर दिया। विभागीय सूत्रों ने बताया कि देवनीमंडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रबोधक विनोद कुमार वर्मा, अरनिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक फरियाद अली, नलावता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद गौड़, ककरावदा स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अरकेश बैरवा को शिक्षण व्यवस्थार्थ अन्य स्कूलों में लगाया था, लेकिन उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए उपस्थिति नहीं दी।
Read More

ख़बरें अब तक - आज 13 अगस्त की सुर्खियाँ : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:45:00 0
Read More

शिक्षकों का जयपुर में महापड़ाव 28 को : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:27:00 0
अमानक सामग्री लगाने का आरोप 
नोहर. गांवगुडिया में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों में अमानक सामग्री का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है। नरेंद्र कुमार, धर्मपाल, महेंद्र, देवीलाल आदि ने पीएम सहित अधिकारियों और मंत्रियों को ज्ञापन भेज बताया है कि पटवार घर की चार दीवारी, नाला सीसी रोड निर्माण में अमानक सामग्री का प्रयोग किया गया है। 
Read More

पदोन्नति के लिए यूजीसी को किया गुमराह : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:25:00 0
31 दिसम्बर 2008 से नई स्कीम लागू हो गई। इस तिथि के बाद योग्य शिक्षक नई स्कीम में आते, जिसके अनुसार कई शिक्षक पदोन्नति के लिए योग्य नहीं होते। - विवि ने इनकी पदोन्नति तिथि 19 मई 2001 से मनमाने तरीके से कुछ साल पीछे कर दी। - वर्ष में 2001 में सीएएस में पदोन्नति की नई स्कीम आई। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई, जिसके अनुसार प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में पदोन्नतियां नई स्कीम के तहत होंगी और इसको लागू करने की तिथि 19 मई 2001 तय की गई।
Read More

शिक्षको ने शिक्षामंत्री का जलाया पुतला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:23:00 0
सांचौर। राजस्थान शिक्षा व शिक्षक बचाओं संयुक्त मोर्चाे द्वारा चलाये जा रहे 32 शिक्षक संगठनों के संयुक्त शिक्षक आन्दोलन के चरण के तहत बुधवार को राज्य में शिक्षकों की सात सूत्री मांग पत्र को लेकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया वहीं संयुक्त शिक्षक मोर्चो ने शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया गया, बुधवार को संयुक्त मोर्चे के सभी घटकों ने उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे भी लगाये गये वहीं भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विद्यालय समय वृद्धि वापस लेने, 2012 में लगे शिक्षकों को स्थायीकरण, वेतनवृद्धि व शिक्षा की हठधर्मिता, शिक्षा में अराजकता का माहौल पैदा कर शिक्षा तंत्र को तहस-नहस करने पर उतारू है शिक्षामंत्री को शिक्षकों ने जोरदार शब्दों से चेताते हुए आर-पार के संघर्ष का आह्रवान किया गया। 
Read More

Five (5) Promotions in Seventh Pay Commission : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:19:00 0
7th CPC MACP Scheme : 7th CPC
NC JCM Staff Side demanding five promotions in the service career
Career progression: Grant five promotions in the service career.
For the efficient functioning of an institution, the primary pre-requisite is to have a contended workforce. It is not only the emoluments, perks and privileges that motivate an employee to give his best. They are no doubt important. But what is more important is to provide them a systematic career progression.

Read More

7th Pay Commission - Gazetted Holiday May Reduce, And Restricted Holiday may increase from 2 to 8 : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:17:00 0
Seventh Pay Commission likely to abolish gazetted holidays
New Delhi: The Seventh Pay Commission is expected to reward the central government by its recommendation on abolishing 18 days gazetted holidays and to provide three days national holidays to central government employees to reform the work culture in central government offices.

Read More

Wednesday 12 August 2015

दीपावली पर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने के सरकारी दावे की निकलने लगी हवा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:24:00 0
Rajasthan Third grade teachers recruitment exam might not happened before Diwali Third grade teachers vacant District vacancies 
बेरोजगारी के अंधेरे को दूर करके रोशनी के पर्व दीपावली पर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने के सरकारी दावे की अब हवा निकलने लगी है। ऎसी स्थिति में फिलहाल रोजगार की आस में बैठे लाखों योग्यताधारियों को इंतजार करना पड़ सकता है।
Read More

ख़बरें अब तक - राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग - आज 12 अगस्त की सुर्खियाँ : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

यूजीसी ने निकाला पब्लिक नोटिस, कहा- नहीं लें राजस्थान के जेएनयू में प्रवेश : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

14:35:00 0
जयपुर। । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक पब्लिक अपील जारी कर स्टूडेंट्स से मौजूदा शैक्षणिक सत्र में राजस्थान के जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में प्रवेश नहीं लेने को लेकर सावचेत किया है।
पब्लिक अपील जारी कर यूजीसी ने खुले तौर पर स्टूडेंट्स से कहा है कि वे राजस्थान की जेएनयू में चालू शैक्षणिक सत्र 2015-16 में एडमिशन नहीं लें।
अपने पब्लिक नोटिस में साफ़ लिखा है कि जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से सम्बंधित किसी भी कोर्स, कॉलेज या सेंटर पर प्रवेश नहीं ली जाए।
Read More

विद्यालय सहायक लगाए जाने पर अभ्यर्थियों को फिर देना होगा अनुभव प्रमाण पत्र : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

14:35:00 0
विद्यालय सहायक लगाए जाने पर अभ्यर्थियों को फिर देना होगा अनुभव प्रमाण पत्र
अलवर। राज्यसरकार की ओर से स्कूलों में विद्यालय सहायक लगाए जाने की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदकों को अनुभव प्रमाणपत्र दोबारा बनवाने होंगे। दरअसल शिक्षा निदेशक ने एक आदेश जारी करते हुए यह साफ किया है कि अनुभव प्रमाणपत्रों पर जारी करने वाले अधिकारी का पूरा नाम पद का उल्लेख किया जाना है।
पूर्व में जो अनुभव प्रमाणपत्र बने हैं उनमें अधिकारियों ने सिर्फ हस्ताक्षर किए हुए हैं। ऐसे में सभी को अनुभव प्रमाणपत्र बनवाने होंगे। निदेशक के आदेश के बाद जिले में करीब 3 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। ये अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके थे इसलिए इनके प्रमाणपत्र भी पूर्व में बन गए थे।
Read More

बच्चों और महिलाओं ने बारिश में भीगते हुए शिक्षा संकुल में दिया धरना : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:14:00 0
बच्चों और महिलाओं ने बारिश में भीगते हुए शिक्षा संकुल में दिया धरना
जयपुर। स्कूलों में समय बढ़ोतरी के विरोध में चल रहे शिक्षक संगठनों के आंदोलन के समर्थन में अब अभिभावक भी उतर आए हैं। सोमवार को शिक्षा संकुल में शिक्षकों के धरने में बड़ी संख्या में महिला अभिभावक शामिल हुई।

Read More

Jaipur - Prmotion news - राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

Dur hogi shikshakon ki kami : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

शिक्षक संघ सियाराम ने भी किया आंदोलन का एेलान : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:11:00 0
शिक्षक संघ सियाराम ने भी किया आंदोलन का एेलान
शिक्षा संकुल पर शिक्षकों के साथ , अभिभावक भी धरने पर बैठे
जयपुर | स्कूलोंमें समय बढ़ोतरी के विरोध में चल रहे शिक्षक संगठनों के आंदोलन के समर्थन में अब अभिभावक भी उतर आए हैं। सोमवार को शिक्षा संकुल में शिक्षकों के धरने में बड़ी संख्या में महिला अभिभावक शामिल हुई। उन्होंने बारिश में भीगते हुए धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दिन धरने को दूसरा दिन था और जयपुर जिले के शिक्षक धरने पर बैठे थे। राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की
Read More

कई स्कूल में नहीं हैं टीचर, यहां सिर्फ 103 छात्रों को पढ़ाते हैं 18 शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:10:00 0
कई स्कूल में नहीं हैं टीचर, यहां सिर्फ 103 छात्रों को पढ़ाते हैं 18 शिक्षक
नीमकाथाना. क्षेत्र के पुरानाबास राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 103 छात्रों को 18 शिक्षक पढ़ा रहे हैं। बीते वर्ष चार स्कूलों का समानीकरण पुरानाबास के स्कूल में हुआ। इसके बाद यहां शिक्षक अधिक हो गए। मामले से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, मगर राजनीतिक पहुंच के चलते शिक्षकों को दूसरी जगह नहीं लगाया गया। अकेले नीमकाथाना में भी ऐसे कई स्कूल हैं, जहां शिक्षकों का टोटा है। दो दिन पहले ही डीईओ देवलता चांदवानी ने क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। उस दौरान स्कूलों में ज्यादा शिक्षक मिलने पर उन्हें इधर-उधर लगाया था।
Read More

विद्यालय सहायक भर्ती प्रक्रिया को चुनौती योग्य बिंदु : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:10:00 0
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में विद्यालय सहायक भर्ती को मैंने अपने कई साथियों के साथ मिलकर चुनौती दी है।
भर्ती प्रक्रिया को चुनौती योग्य बिंदु÷
1.एक 18 वर्ष का अभ्यर्थी 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है जो की विद्यालय सहायक भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार न्यूनतम योग्यता व आयु है तो फिर वह अभ्यर्थी विज्ञप्ति में वर्णित 1 वर्ष का न्यूनतम अनुभव कहाँ से लाएगा??
2.सीबीएसई विद्यार्थियों को ज्यादा और आरबीएसई विद्यार्थियों को कम अंक मिलते है हमेशा।पहले सत्रांक प्रत्येक विषय के लिए 10 जाते थे और अब 20 भेजे जाते है।जिसे नए और पुराने विद्यार्थियों में अंकों का बड़े पैमाने पर अंतर है।।
3. बी.एड और बी.एस.टी.सी.अभ्यर्थियों को विद्यालय का अनुभव प्राप्त है न कि 12 वीं पास तो फिर योग्यता 12 वीं पास क्यों रखी गयी है।।

Read More

प्रारम्भिक शिक्षा के स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

09:06:00 0
बीकानेर . माध्यमिक शिक्षा के बाद अब प्रारम्भिक शिक्षा की स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए एकबारगी शिक्षण व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर उप शासन सचिव, प्रारम्भिक बीआर चौधरी ने प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक को निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह शिक्षण व्यवस्था प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की सभी स्कूलों में की जाएगी। विभाग ने स्कूलों में शिक्षा अधिकार कानून आरटीई के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए कहा है।
Read More

1200 शिक्षकों का वेतन अटका : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

09:04:00 0
बांसवाड़ा जिले में करीब 1200 शिक्षकों का जुलाई माह का वेतन अटक गया है। इस माह की 10 तारीख तक भी शिक्षकों का मासिक भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों में काफी रोष है। 
इस मामले में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने 15 अगस्त तक भुगतान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।  संघ के जिलाध्यक्ष गोपेश उपाध्याय ने बताया कि जिले में माध्यमिक विद्यालयों में एकीकरण से मर्ज और पुल बजट के नॉन प्लान मद में करीब 1200 शिक्षक कार्यरत हंै। 
Read More

Transfer deputation News updates : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

DEO will counter sign on Certificate : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

453 Posts par chali kainchi : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

Jaipur Dharna Pradarshan News : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

High court updates on Probationer : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग - http://e-rajasthan.blogspot.com/

RPSC chairman News updates : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

Transfer Promotions News updates : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

Vidyalaya sahayak Bharti News : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

पोस्टकार्ड अभियान , वेतन नियमितिकरण हेतु अभिनव प्रयास जारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

Tuesday 11 August 2015

ख़बरें अब तक - राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग - आज 11 अगस्त की सुर्खियाँ : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

High court के फैसले का असर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:06:00 0
सरकार एक्टिव मोड़ में प्रोबेशन ट्रेनी को पूरा वेतन के मामले मेँ...
High court के फैसले का असर।।।

Read More

शिक्षक संघ की बैठक में कई मसलों पर चर्चा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:38:00 0
अलवर | अखिलराजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय सरोज नगर में हुई। इसमें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, नामांकन, ठहराव एवं नैतिक शिक्षा तथा नवाचारों के प्रयोग पर बल तथा संगठन को मजबूत एवं शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। वहीं नीमकाथाना (सीकर) में हाजिरी को लेकर शिक्षकों में हुई हाथापाई की निंदा की गई।
Read More

बेहतरीन शिक्षक कौन ? : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:37:00 0
जीवन और समय, यह दो दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षक हैं
जीवन हमें समय के सदुपयोग की शिक्षा देता हैं, तो वहीं,
समय हमें जीवन के मूल्यों की शिक्षा देता हैं II
Read More

शिक्षकों का टोटा: छात्र उतरे सड़़क पर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:32:00 0
चित्तौडग़ढ़़। राज्य की शिक्षा नीति एवं शिक्षको के स्थानान्तरण नीति में खामियों के चलते इन दिनों किये जा रहे शिक्षको के तबादले से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कई विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षको के तुगलकी तबादला आदेशो से हालत बद्तर होती जा रही है जिसके फलस्वरूप आये दिन विद्यालयों की तालाबंदी कर शिक्षा सत्र की शुरूआत में ही छात्रों को सड़़कों पर प्रदर्शन करना पड़़ रहा है।
Read More

निजी संस्‍थाएं करेंगी शिक्षकों की नियुक्तियां : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:30:00 0
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में बनने वाले मॉडल स्कूलों का संचालन निजी क्षेत्र की बड़ी संस्थाओं के हाथ में दिया जाएगा ताकि इनमें पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। ये संस्थाएं ही शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नियुक्तियां करेंगी। दाखिले में सरकारी नियमों का पूरा पालन होगा।
Read More

शिक्षकों की कमी ने छात्रों को सड़क पर उतरने को किया मजबूर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:25:00 0
चित्तौडग़ढ़। शहीद मेजर नटवर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने सोमवार सुबह कलक्ट्रेट पहुंच कर शिक्षकों की कमी को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तथा कलक्ट्रेट चौराहे पर मानव शृंखला बना प्रदर्शन किया।
शहर के शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों की कमी सहित अन्य समस्याओं के विरोध में विद्यालय से नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट चौराहे पहुंचे तथा यहां मानव शृंखला बना प्रदर्शन किया।
Read More

शिक्षकों का क्रमिक अनशन शुरू : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:24:00 0
धौलपुर | राज्यके शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों के 32 िशक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने शिक्षा संकुल के प्रमुख द्वार पर धरना शुरु रविवार से किया। धरने में राज्य भर से संघों के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद हैं। शिक्षक संघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष चंद्रभान चौधरी ने बताया कि जयपुर में पदाधिकारियों को पुलिस ने तितर बितर करने की कोशिश की। पुलिस ने संकुल का मुख्य द्वार बंद किया।
Read More

Monday 10 August 2015

समय वृद्धि वापस लेने की मांग को लेेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:14:00 0
जयपुर सरकारी विद्यालयों में समय वृद्धि वापसी की मांग को लेकर शिक्षा एवं शिक्षक बचाओं संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने शिक्षा संकुल के बाहर प्रदर्शन किया।
शिक्षकों ने संकुल के बाहर सभा कर शिक्षा मंत्री देवनानी के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि प्रदर्शन में दावे के अनुरूप शिक्षकों की संख्या दिखार्इ नहीं दी।
Read More

Sunday 9 August 2015

व्यथा शिक्षक 2012.और ज्ञापन कविता : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:56:00 0
जब जब शिक्षक जागा है तब तूँफा आया है..
फिर आज 12..के शिक्षक को सरकार ने सताया है
बारह में भर्ती हुए और वेतन 12 पाते है
खुद खाते है तो मात पिता भूखें ही सो जाते है.
Read More

एक शिक्षक संघ जिसने उठाई नव नियुक्त शिक्षको की असली समस्या : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:54:00 0
एक शिक्षक संघ जिसने उठाई नव नियुक्त शिक्षको की असली समस्या बाकी तो अपनी राजनीती चमकाने के चक्कर में हैं। 2005 के बाद नियुक्त शिक्षको की बस दो ही समस्या हैं एक 2012 वालो का वेतन स्थाईकरण और दूसरा NPS की किश्तों की अनियमितता में सुधार करना। बाकि हम प्रतियोगी परीक्षा से नियुक्त शिक्षको की कोई समस्या नही है। दोस्तों इन राजनीती चमकाने वाले संघठनो के बहकावे से नव नियुक्त सावधान रहो।
Read More

फिर शिक्षकों के लिए सड़क पर उतरे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

20:41:00 0
गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के खाली पदों को लेकर शनिवार को छात्र-छात्रा ने सड़क पर दो घंटे जाम लगाकर प्रदर्शन किया भंडेड़ा। गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के खाली पदों को लेकर शनिवार को छात्र-छात्राओं ने सड़क पर दो घंटे जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सुबह प्रार्थना के बाद 8 बजे विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं गेट पर ताला लगाकर बांसी-सादेड़ा मार्ग पर कांटे लगाकर प्रदर्शन पर उतर गए।
Read More

शिक्षकों के डेपुटेशन में कलेक्टर की मंजूरी अनिवार्य : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

20:17:00 0
सरकारीस्कूलों में शिक्षकों की कमी से प्रभावित होने वाली पढ़ाई को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के डेपुटेशन करने की छूट तो दे दी है लेकिन इसमें कलेक्टर की अनुमति अनिवार्य कर दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। डेपुटेशन करने की छूट के आदेश जारी करने के साथ ही उन्होंने डीईओ समेत अन्य शिक्षा अधिकारियों की मनमर्जी पर अंकुश लगाने के लिए इसके लिए कलेक्टर की अनुमति अनिवार्य कर दी है।
Read More

बाहुबली और कटप्पा की तरह लड़े शिक्षक, डर गए बच्चे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

20:14:00 0
सीकर नीमकाथाना के आगवाड़ी की बहादुर सिंह की ढाणी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार सुबह दो शिक्षकों के बीच झगड़ा हो गया। वे न केवल एक दूसरे को लात-घंूसों से मारने लगे बल्कि लाठी लेकर भी दौड़ पड़े। यह सब देख बच्चे सहम गए। कुछ बच्चे तुरंत गांव में गए और ग्रामीणों को शिक्षकों की लड़ाई के बारे में बताया। ग्रामीण स्कूल आए।
Read More
Recent Posts Widget

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved