नागोला। कस्बे का राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मात्र तीन अध्यापक ो के भरोसे है। अध्यापकों की कमी के चलते विद्यार्थियों का सरकारी स्कूल से मोहभंग हो रहा है। नागोला का आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूगोल, इतिहास,राजनैतिक विज्ञान व हिन्दी के व्याख्याता तथा संस्कृत के वरिष्ठ अध्यापक, द्वितीय श्रेणी के चार व तृतीय श्रेणी के तीन अध्यापक व एक सहायक कर्मचारी के पद रिक्त है।
Important Posts
Advertisement
धरना-प्रदर्शन में 26 को जयपुर जाएंगे शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
अलवर| स्कूलोंमें समय परिवर्तन, वेतन विसंगतियों को दूर करने, स्टाफिंग पैटर्न, 2012 में नियुक्त शिक्षकों को नियमित करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की संघर्ष समिति की ओर से 26 अगस्त को जयपुर के उद्योग मैदान में रैली एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोहरा में शनिवार को जिला कार्यकारिणी एवं उप शाखाओं की संयुक्त बैठक हुई
कम शिक्षकों वाले स्कूलों से प्रस्ताव मांगे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
राजसमंद| जिलेके राजकीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों में व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने के लिए 81 रामावि उमावि में 151 शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा विभाग से लगाए गए हैं। डीईओ प्रारंभिक युगल बिहारी दाधीच ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था के लिए लगाया है। जिन राउमावि रामावि में व्याख्याताओं की कमी है, वे प्रधानाचार्य प्रस्ताव बनाकर संबंधित ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को प्रस्तुत कर सकते हैं।