जिले के सरकारी स्कूलों को अब बिजली, पानी, टेलीफोन अन्य खर्चों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक करोड़ 43 लाख 70 हजार रुपए की शाला अनुदान राशि जारी की है। प्रत्येक स्कूल को पांच से लेकर 12 हजार रुपए वार्षिक अनुदान राशि मिलेगी और ये राशि हर साल दी जाएगी।
एसएसए की गाइडलाइन के अनुसार प्राइमरी स्कूल को पांच हजार, उप्रा स्कूल को 12 हजार, कक्षा एक से 10 या 12 तक संचालित होने वाले माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों को 12 हजार रुपए वार्षिक अनुदान जारी किया गया है। इसी तरह कक्षा छह से 12 तक संचालित होने वाले स्कूलों को सात हजार रुपए वार्षिक अनुदान मिलेगा। एपीसी चरणसिंह ने बताया कि उक्त राशि को खर्च करने संबंधी गाइडलाइन एसएसए के ब्लॉक कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि स्कूल सुविधा राशि का उपयोग फर्नीचर खरीदने जलपान के लिए नहीं किया जा सकता।