बांसवाड़ा। शिक्षाविभाग में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के लिए तबादलाें का दौर अभी थमा नहीं है। अब तक 6 सूचियां जारी होने के बाद भी 7वीं सूची फिर जारी हुई है। जिसमें शिक्षा उपनिदेशक ने 59 शिक्षकों के तबादले किए हैं। जिसमें कई शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें संशोधन करते हुए दूसरी स्कूल में नियुक्त किया है। पिछली 23 जून से लेकर अब तक किए गए सैकड़ों शिक्षकों के तबादलों के बाद स्कूलों में पढ़ाने की गणित एक तरह से गड़बड़ा गई है।
Important Posts
Advertisement
शिक्षकों ने डीईओ को गिनाई खामियां, सुधार की मांग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
श्रीगंगानगर. राजस्थानशिक्षक संघ (शेखावत) का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी से मिला। डीईओ से मिलकर उन्होंने बताया कि स्टाफिंग पैटर्न पर जिले भर के स्कूलों के लिए जो लिस्ट तैयार की गई है, उसमें तमाम खामियां हैं। उनका कहना था कि जिस सीनियर सेकेंड्री स्कूल में कला संकाय है, उसमें सामाजिक विज्ञान के सेकेंड ग्रेड के दो शिक्षक लगाए जाने चाहिए थे, जबकि तबादले की सूची तैयार करते समय अधिकारियों ने जिले में सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के पद ही समाप्त कर दिए। आरोप है कि यह नियमों की अनदेखी है।