Important Posts

Advertisement

स्टाफिंग पैटर्न के विरोध में शिक्षक संघ का प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

पाली। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के तत्वावधान में सोमवार को पाली, सिरोही जालोर के शिक्षकों ने सरकारी विद्यालयों में स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर गलत तरीके से किए गए स्थानांतरण आदेशों मे संशोधन करने विद्यालयों का समय परिवर्तन करने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
साथ ही इस दौरान कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उपनिदेशक माध्यमिक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध व्यक्त किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष आर्य ने धरना स्थल पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में जानबूझकर शिक्षकों के पद तोड़कर शिक्षकों को अधिशेष कर मनमानी करते हुए शिक्षाधिकारियों ने नियम विरुद्ध भेदभावपूर्ण तरीके से स्थानांतरण के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाए, जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ा है।
उन्होंने तीनों जिलों के शिक्षाधिकारियों उपनिदेशक से शिक्षकों को प्रताड़ित करना छोड़ दें अन्यथा फिर से आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर किए गए स्थानांतरण में संशोधन करने की मांग की।
प्रदेश उपसभाध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह राजपुरोहित ने ने विद्यालयों का समय पहले कि भांति यथावत रखने की मांग की। इस मौके पर संभाग संगठन मंत्री छगनलाल माली, पाली जिलाध्यक्ष अमरजीतसिंह, सभाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़, जालोर जिलाध्यक्ष देवराज चौधरी सिरोही जिलाध्यक्ष प्रदीपसिंह ने भी संबोधित किया।

आरटेट के परेशान बेरोजगार शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से कहा- इच्छा मृत्यु दे दो : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

जयपुर। मामला ऐसे बेरोजगार लोगों का है जो तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 में चयनित हो चुके हैं लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। इन बेरोजगार शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के आवास पर जाकर उन्हें गुलाब का फूल थमाते हुए इच्छा मृत्यु की मांग कर डाली। बेरोजगारी का दंश झेल रहे ये शिक्षक कह रहे हैं, जब भर्ती परीक्षा क्लियर करने के बावजूद सरकार नियुक्ति नहीं दे रही तो उन्हें अपनी जीवन लीला समाप्त करने के अलावा और कोई रास्ता दिखाई नहीं देता। इसके लिए ही मंत्री से अनुमति मांग रहे हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography