Important Posts

Advertisement

देवनानी की बैठक में शिक्षण व्यवस्था पर झल्लाए लूणी विधायक

जोधपुर शिक्षा राज्य मंत्री वासुुदेव देवनानी शनिवार को जोधपुर पहुंचे। देवनानी ने यहां कलक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार में संभागीय शिक्षाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में लूनी विधायक जोगाराम पटेल ने शिक्षण व्यवस्था पर अपनी जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पहले से शिक्षकों की कमी चल रही है। वहां 70 अध्यापकों की कमी है।

शिक्षा विभाग शिक्षण व्यवस्था के नाम से शहर में शिक्षकों को लाकर उनकी और कमी कर रहा है। शिक्षाधिकारी कहते हैं कि उन पर ऊपर से दबाव है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को भी खुद के आदेशों का पत्र पढ़ाया। इसपर शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी यशवंत, सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, शहर विधायक कैलाश भंसाली, डीडी प्रारंभिक एवं माध्यमिक नूतनबाला कपिला, डीईओ ब्रह्मपालसिंह चौहान, लक्ष्मी, प्रभुलाल पंवार, चेतनप्रकाश सेन सहित जैसलमेर-बाड़मेर के डीईओ मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography