Important Posts

Advertisement

REET Exam News - राजस्थान में 7 फरवरी को होगी रीट परीक्षा

अजमेर। बहुप्रतीक्षित राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा 2015 रीट अगले वर्ष सात फरवरी को आयोजित की जाएगी।  शिक्षा राज्यमंत्री प्रो वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से आयोजित इस परीक्षा में अध्यापक ग्रेड तृतीय के पन्द्रह हजार शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा करते हुए प्रदेश में नियुक्तियां देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि रीट 2015 का पाठ्यक्रम एवं परीक्षा योजना नेशनल काउंसिल फार टीचर एज्युकेशन के अनुसार होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार परीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा जारी मेरिट के आधार पर अगले शिक्षा सत्र से पहले इन पन्द्रह हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध करा देगी।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में आरटीइटी के तहत पूर्व में परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी भी भाग ले सकेंगें लेकिन ऐसे अभ्यार्थियों को फीस जमा नहीं करानी होगी लेकिन फार्म भरना होगा। उन्होंने बताया कि टेट के ऐसे परीक्षार्थी ने यदि एक स्तर के लिए आवेदन किया है तथा रीट 2015 में दोनों स्तरों के लिए आवेदन करता है तो उसे शेष शुल्क 200 रुपए जमा कराने होगें।
उन्होंने बताया कि दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 400 और 600 रुपए होगी। इसके तहत कक्षा एक से पांचवी तक तथा कक्षा 6 से 8वीं तक के अध्यापन के इच्छुक अभ्यार्थी भाग ले सकेंगे।

प्रो. देवनानी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए आवेदन आनलाईन भरे जा सकेंगे। इसके तहत आनलाईन आवेदन 16 से 18 नवंबर तक फार्म जमा कराए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा की मेरिट निकालने का काम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करेगा जबकि नियुक्तियां देने का काम प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय तथा जिला परिषद द्वारा की जाएगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography