Important Posts

Advertisement

RPSC News updates - राजस्थान लोक सेवा आयोग: डिप्टी कमांडेंट के लिए विस्तृत आवेदन 19 तक

राजस्थान लोक सेवा आयोग: डिप्टी कमांडेंट के लिए विस्तृत आवेदन 19 तक
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के उपसमादेष्टा (डिप्टी कमांडेंट) पदों के लिए विस्तृत आवेदन पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 19 अक्टूबर तक विस्तृत आवेदन पत्रों को भर कर आयोग को जमा करा सकेंगे।
आयोग सचिव भगवत सिंह राठौड़ के मुताबिक आयोग द्वारा उपसमादेष्टा (डिप्टी कमांडेंट) गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के पदों की भर्ती के लिए 9 जुलाई को पत्र द्वारा और 28 अगस्त 2015 को एसएमएस के माध्यम से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए थे।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में मय समस्त पूर्तियां पूर्ण करते हुए शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक और एक्स कैप्टन प्रमाण पत्र आदि की प्रति मय 50 रुपए शुल्क का भारतीय पोस्टल आर्डर के आयोग कार्यालय में जमा करवा दें। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रेषित नहीं किए हैं, वे 19 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से जमा करवा दें।
आवेदन पत्र प्राप्त होने के पश्चात इनकी पात्रता आंकी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में विस्तृत आवेदन पत्र जमा करवा दिए हैं, उन्हें पुन: विस्तृत आवेदन पत्र भरकर भेजने की आवश्यकता नहीं है। साक्षात्कार संबंधी सूचना से अभ्यर्थियों को यथासमय अवगत करा दिया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography