Important Posts

Advertisement

स्कूल में शिक्षक ने छात्राओं से कहा- I LOVE YOU....और मच गया बवाल

श्रीमाधोपुर. गांव कंचनपुर में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर शनिवार को बवाल मच गया। ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
तहसीलदार संजय अग्रवाल की समझाइश पर करीब डेढ़ घंटे बाद ग्रामीण शांत हुए। फिलहाल आरोपी शिक्षक गायब है। स्कूल पर ताला जड़कर धरने पर बैठे ग्रामीणों का आरोप है कि कंचनपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान का व्याख्याता कर्मवीर छात्राओं के साथ कई दिन से गलत व्यवहार कर रहा है। एक अक्टूबर को आरोपी शिक्षक ने दसवीं कक्षा की दो छात्राओं का आई लव यू कहा और उनके साथ अश्लील हरकत की। जिसकी जानकारी छात्राओं ने घर जाकर अपने परिजनों को दी। परिजनों ने विद्यालय विकास समिति के पदाधिकारियों को इस बारे में बताया। दो अक्टूबर को विद्यालय विकास समिति के पदाधिकारियों की स्कूल में बैठक हुई, जिसमें आरोपी शिक्षक व छात्राओं को बुलाया गया। तब आरोपी शिक्षक ने अपनी गलती मान ली और भविष्य में ऐसा दुबारा नहीं करने को कहा। शिक्षक बैठक के बाद स्कूल से गायब हो गया। यह  जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही वे आक्रोशित हो गए और तीन अक्टूबर की सुबह स्कूल पहुंचे। विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपी शिक्षक की गिरफ्तार की मांग करने लगे। सूचना पाकर पहुंचे तहसीलदार संजय अग्रवाल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर ताला खुलवाया। इनका कहना है ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत देकर शिक्षक कर्मवीर पर अश£ील हरकत करने समेत कई आरोप लगाए हैं। फिलहाल शिक्षक गायब है। उसकी तलाश कर रहे हैं। हनुमान सिंह, चौकी प्रभारी, श्रीमाधोपुर


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography