Important Posts

Advertisement

गांव की सरकारी स्कूल में पढ़ा रहा डॉक्टर

बाड़मेर. । जिला मुख्यालय का एक चिकित्सक पिछले कुछ समय से गांव के सरकारी विद्यालय में स्वैच्छा से बच्चों को विज्ञान पढ़ा रहा है। उसकी मंशा है कि थार के हर गांव को कम से कम एक चिकित्सक मिले, जो जरूरतमंदों की सेवा कर सके। इस सपने को पूरा करने के लिए वह हर दिन दस किमी का सफर तय कर गांव पहुंच विद्यार्थियों को विज्ञान विषय पढ़ाने के साथ चिकित्सक बनने का सपना दिखाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपील की थी कि शिक्षक से इतर व्यक्ति भी शिक्षा में योगदान दें और विद्यालयों में पढ़ाएं। इस अपील का डॉ. भरत चौधरी पर असर हुआ और वे हर रोज गांव लंगेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्याहरवीं व बारहवीं के करीब सौ विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान पढ़ाते हैं।
चिकित्सक बनाने का सपना
डॉ. भरत चौधरी का सपना है कि थार के हर गांव में एक चिकित्सक हो। वह चिकित्सक गरीब तबके से आए तो सोने पर सुहागा। उस चिकित्सक का फायदा जरूरतमंद तबके को मिले। क्योंकि डॉ. भरत खुद सामान्य परिवार व ग्रामीण परिवेश से चिकित्सक बने हैं इसलिए उनको गांवों में चिकित्सा सुविधा की जरूरत का अंदाजा भी है। डॉ. भरत के अनुसार सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा की जरूरत है। क्योंकि यहां पढऩे वाले विद्यार्थी सामान्य या गरीब तबके से आते हैं।
मुझे परेशानी आई, इन्हें तो नहीं आए
मैं ग्रामीण परिवेश में पला- बढ़ा। चिकित्सक बनने के दौरान उचित मार्गदर्शन नहीं मिला तो कई परेशानियां आई। जिले के गरीब बच्चों को मेरी तरह परेशानी नहीं आए इसलिए उन्हें पढ़ा कर मार्गदर्शन दे रहा हूं। मेरी इच्छा है कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। मेरे साथियों से भी मैं अपील करता हूं कि वे जब भी मौका मिले, विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें।
- डॉ. भरत चौधरी
डॉ. चौधरी दे रहे सेवाएं
कुछ समय से डॉ. भरत चौधरी विद्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। वे यहां कक्षाएं लेते हैं और विद्यार्थियों को कॅरियर को लेकर मार्ग दर्शन भी देते हैं।
- डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रधानाचार्य राउमावि लंगेरा

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography