Important Posts

Advertisement

कंप्यूटर नहीं सीखा तो अब रुकेगी वेतन वृद्धि

प्रशिक्षण के लिए अध्यापकों को पाबंद करेंगे संस्था प्रधान 
डिजिटललिटरेसी कार्यक्रम के तहत जो शिक्षक कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स नहीं करेंगे, उनकी सेवा को संतोषप्रद नहीं मानते हुए उनकी वेतन वृद्धि रोकी जाएगी तथा शिक्षकों को आरकेसीएल के माध्यम से कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इसके गति प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर विभिन्न बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संस्थाप्रधानों को शिक्षकों को पाबंद करना होगा कि वे कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करें। 


विद्यार्थी भी सीख सकेंगे 

विभागके अधिकारियों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग निदेशक ने सभी शिक्षकों के लिए कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य करने के आदेश जारी किए हैं, जिससे से शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा तथा शिक्षकों को कंप्यूटर ज्ञान होने से वे अब विद्यार्थियों को भी सही तरह से कंप्यूटर सीखा सकेंगे। वहीं इसको लेकर शिक्षा विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है और अपने स्तर पर ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है, जिन स्कूलों में कंप्यूटरों की स्थिति खराब है उनकी सूची बना कर विशेष कार्य किए जाएंगे। 

नगर संवाददाता | करौली 

सरकारीस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अब कंप्यूटर सीखना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने आदेश जारी कर सभी शिक्षकों को कंप्यूटर कोर्स सीखने की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं हॉल में डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को आरकेसीएल कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। 

धूलफांक रहे हैं उपकरण 

विभागके अधिकारियों ने बताया कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को कंप्यूटर सिखाने के लिए सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के अनुपात में कंप्यूटर उपलब्ध करवाए गए थे,लेकिन प्रशिक्षक नहीं होने से ज्यादातर स्कूलों में कंप्यूटर धूल फांक रहे हैं। इसको शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए अब शिक्षकों के लिए कंप्यूटर सीखना अनिवार्य कर दिया है। गत दिवस माध्यमिक शिक्षा विभाग के शासन सचिव आयुक्त राजस्थान माध्यमिक शिक्ष परिषद की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। उन्होंने बताया कि ज्यादातर शिक्षकों ने कंप्यूटर कोर्स नहीं किया हुआ है, जिससे बच्चों को कंप्यूटर सीखने में परेशानी हो रही है। 

हरमाह देनी होगी सूचना 

कंप्यूटरकोर्स प्रशिक्षण को अनिवार्य करने के बाद प्रतिमाह की 20 तारीख तक शिक्षकों के संबंधित समेकित सूचना नोडल अधिकारी के माध्यम से ई-मेल आईडी सूचना अपलोड करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर को दैनिक उपयोग में अनिवार्य मानते हुए इसको विशेष कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं। 

नॉलेजजरूरी 

^माध्यमिकशिक्षा विभाग के निर्देश पर अब सभी शिक्षकों को कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण लेना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे वह बच्चों को सही तरह से कंप्यूटर सीखा सकेंगे। अगर कोई शिक्षक कंप्यूटर नहीं सीखता है तो उसकी वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। पी.अार.सैनी,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, करौली 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography