राजस्थान में काली दिवाली मनाएंगा शिक्षकों यह वर्ग, जानें क्यों?
साल दो हजार बारह में नियुक्त हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों को प्रोबेशन
अवधि पूरी कर लिए जाने के बावजूद भी नियमित वेतनमान नहीं दिया जा रहा है.
यह शिक्षक अब आन्दोलन की राह पर हैं.
14 अक्टूबर को राजधानी में होगे इकट्ठा
राजस्थान शिक्षक संघर्ष समिति की कोर कमेटी ने शनिवार को
प्रेसवार्ता कर कहा कि प्रदेश भर से प्रभावित शिक्षक बारह से चौदह अक्टूबर
तक राजधानी जयपुर में जुटेंगे और यहां विद्याधर नगर स्टेडियम में धरना
देंगे. धरने में चालीस हजार शिक्षकों को जुटने की बात कही जा रही है.
काली दिवाली मनाने की चेतावनी
प्रभावित शिक्षकों ने यह भी कहा है कि यदि सरकार इसके
बावजूद उन्हें नियमित वेतनमान नहीं देती है तो शिक्षक राजधानी जयपुर में ही
काली दिवाली मनाएंगे. शिक्षकों का कहना है कि तेरह महीने पहले उनकी
प्रोबेशन अवधि पूरी हो चुकी है और किसी भी तरह की कानूनी बाध्यता नहीं
होने के बावजूद सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है.