Important Posts

Advertisement

विद्यार्थियों ने किया रास्ता जाम, फूंके टायर

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने दस दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। विद्यालय में 22 में से सिर्फ दो शिक्षक राउमावि भीण्डा के छात्र-छात्राएं मंगलवार सुबह साढे नौ बजे अभिभावकों के साथ हाथों में तख्तियां लेकर डूंगरपुर-सीमलवाडा मुख्य मार्ग पर झौथरी पहुंचे। 'शिक्षक दो या हमे टीसी दोÓ की नारेबाजी करते हुए मार्ग अवरुद्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में 22 पद सृजित हैं।
इसमें तीन शिक्षकों के पद भरे हुए हैं। लेकिन, इसमें एक शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर है। ऐसे में फिलहाल दो ही शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं जबकि, विद्यालय में कक्षा एक से 11वीं तक में 435 विद्यार्थी हैं। विद्यालय में अन्य पद भी रिक्त हैं। जमकर की नारेबाजी चीखली. आदर्श राउमावि में शिक्षकों के पद भरने की मांग को लेकर विद्यार्थियों का चल रहा प्रदर्शन मंगलवार को उग्र हो गया। विद्यार्थियों ने गांव के मुख्य तिराहे पर जाम लगा कर टायर फूंक दिए। इससे चीखली-गलियाकोट, बडग़ामा और सीमलवाड़ा मार्ग अवरुद्ध हो गया। करीब दो घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के दौरान वाहनों की कतारें लग गई। बाद में पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों की समझाईश के बाद मार्ग बहाल किया। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय के मुख्य गेट पर ताले लगाते हुए। विद्यालय के अन्य कार्मिकों एवं शिक्षकों को भी अंदर नहीं जाने दिया। विद्यालय में जीव-विज्ञान के शिक्षक प्रकाश किकोड़ का तबादला एक माह पहले हुआ था। विद्यार्थियों की मांग पर शिक्षक का तबादला वापस चीखली विद्यालय में हो गया। पर, वर्तमान स्कूल से रिलीव नहीं किया जा रहा था और सोमवार को तबादला निरस्त हो गया। विद्यार्थियों ने बताया कि किसी भी नए शिक्षक को लगाया नहीं गया और स्थानांरित शिक्षक को भी भेजा नहीं गया। इस पर मजबूरन धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। सड़क पर बैठी छात्राएं विद्यार्थियों ने मुख्य मार्ग पर टायर जला नारेबाजी की। छात्राएं सड़क पर आकर बैठ गई। इससे रोडवेज की धम्बोला-बांसवाड़ा बस भी रुक गई। करीब दो घंटे तक रहे जाम में सैकड़ों लोग फंसे रहे। संस्थाप्रधान चेतनलाल पाटीदार, शिक्षक दिलीपसिंह चौहान, प्रवीण पण्ड्या, मनोज पंचोरी आदि ने समझाईश की। पर, विद्यार्थी टस से मस नहीं हुए। बाद में कुआ थानाप्रभारी मोहनसिंह चन्द्रावत मय जाप्ते के पहुंचे। उनकी समझाईश पर विद्यार्थी तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां नायब तहसीलदार डायालाल डामोर ने डीईओ से बात की। उन्होंने कहा कि जीव विज्ञान के शिक्षक सहित दो और शिक्षक जल्द ही लगाए जाएंगे। विद्यालय में 40 में से 25 पद रिक्त हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography