Important Posts

Advertisement

उदयपुर से दी डिवाइस, यहीं का सरकारी टीचर जोधपुर से करवा रहा था नकल

भास्कर न्यूज | राजसमंद / उदयपुर
आरपीएससीकी कनिष्ठ लेखाकार तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा में माइक्रो ब्लू टूथ डिवाइस के जरिए हाईटेक नकल कराने वाले गिराेह के तार उदयपुर से गहरे तक जुड़े हैं। प्रारंभिक जांच में निकला कि प्रदेशभर में नकल करवाने वाला व्यक्ति झाड़ोल क्षेत्र में सरकारी स्कूल का टीचर है। रैकेट संचालकों ने रात को अभ्यर्थियों तक डिवाइस सप्लाई की और हाथों-हाथ रुपए लिए।

इन डिवाइस में एक माइक्रो सिम भी थी। अभ्यर्थी भागीरथ को उसी के गांव के जगदीश राम विश्नोई ने उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल पर 20 हजार रुपए में किट दी थी। इसके बाद भागीरथ पाली के लिए रवाना हुआ था, जो गाेगुंदा टोलनाके पर पकड़ा गया। खेताराम को यह किट दस हजार रुपए में ओमप्रकाश ने सप्लाई की। राजसमंद में पकड़े गए आरोपियों से परीक्षा से कुछ दिन पहले पूनाराम नाम का व्यक्ति मिला। उन्हें यह डिवाइस 10-10 हजार रुपए में दी गई। शनिवार की रात से नाकाबंदी और रविवार को परीक्षा दौरान की गई धरपकड़ में 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों में उदयपुर राजसमंद के दो-दो आरोपी हैं।
दूसरी पारी में भी हुई नकल, परीक्षा का क्याω
ट्रैकिंगसिस्टम पर हुई रिकॉर्डिंग पर स्पष्ट हुआ कि कुछ सेंटर्स पर दूसरी पारी की परीक्षा में भी नकल कराई जा रही थी। दूसरे जिलों में बैठे एक्सपर्ट पेपर का जीके, सेवा नियम, मैथमेटिक्स जैसा सैग्मेंट बोलते। इसके बाद प्रश्न बोलते और इसका उत्तर बताते। इससे किसी भी अभ्यर्थी को पेपर सेट चेंज होने से भी दिक्कत नहीं आई। राजसमंद पुलिस के अनुसार वहां से पकड़े गए दोनों आरोपी मुखर्जी चौराहा स्थित एक होटल में रुके थे। यहां पर पुलिस की विशेष शाखा ने तलाशी ली। यहां से डिवाइस चलाने के सेल भी मिले हैं।
डिवाइस को ट्रेकिंग पर ले सबकी लोकेशन ली
पुलिसने तत्काल डिवाइस को साइबर सेल के जरिए ट्रेकिंग सिस्टम पर लिया। इससे नकल करा रहे आरोपियों की लोकेशन ट्रेस हो गई। एडीएम प्रशासन छोगाराम देवासी ने बताया कि नकल कराने वाले आरोपियों की गुड़ा मलानी बाड़मेर, भीनमाल जालौर और जोधपुर की लोकेशन आई। बाड़मेर पुलिस ने गुड़ा मलानी से 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह में 25 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
अभ्यर्थी ही पेपर स्केन कर भेजते हैं
पुलिसने कहा कि पेपर आउट नहीं हुआ है। पुलिस संदेह जता रही है कि अभ्यर्थियों में पेपर बंटने के दौरान ही कैमरे वाले पैन या कैमरे वाली घड़ी के जरिए पेपर की फोटो स्कैन कर रैकेट संचालकों तक पहुंचाई जाती होगी। पेपर मिलते ही एक्सपर्ट ग्रुप कॉल (कान्फ्रेंसिंग) कर सभी अभ्यर्थियों को एक साथ लाइन पर ले लेते हैं।
सेंटर के अंदर जाते ही डिवाइस में माइक्रो सिम लगानी थी, जो दो मिनट में एक्टिव होती। एक अभ्यर्थी ने ब्लू-टूथ को कान में लगाया और आवाज आई : सेवा नियम प्रश्नों को देखें : प्रश्न, राजस्थान सेवा नियमों में किस नियम में निलंबन का अधिकार है। उत्तर : नियम 17...यह सुन परीक्षकों के कान खड़े हो गए।
दिल्ली से मंगवाई थी किट-डिवाइस
डिवाइसबनियान के नीचे कमर के पास फिट थी। डिवाइस से कनेक्ट करते हुए सभी तार बनियान की सिलाई के अंदर होते हुए शोल्डर तक सेट थे और यहां पर रेंज एंटीना था। टीचर ओमप्रकाश ने इन बनियानों को दिल्ली से मंगवाया था। परीक्षा सेंटर यही बनियान पहन कर जाना था।
राजसमंद. डीएसपीओम कुमार पुलिस तलाशी लेती हुई।
राजसमंद. कनिष्ठ लेखाकार तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा में 14 सौ से ज्यादा अभ्यर्थी बैठे। परीक्षा दो पारियों में हुई। इसके लिए 2 हजार 283 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। एडीएम ब्रजमोहन बैरवा ने बताया कि पहला पेपर सुबह 10 से 12.30 बजे तक हुआ। इसमें हिन्दी, इंग्लिश, जीके सहित अन्य प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा में 1 हजार 492 अभ्यर्थी बैठे थे, जबकि 791 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरा पेपर दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक हुआ। इसमें बुक किपिंग एंड अकाउंटेंट, ओडिटिंग सहित अन्य प्रश्न पूछे गए। इसमें 1 हजार 475 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 808 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। यह परीक्षा जिले के आठ केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर केंद्र के बाहर दो से तीन पुलिस के जवान तैनात थे।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography