टूथ से नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गुड़ामालानी से 6 गिरफ्तार
जिलेमें बाड़मेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रविवार सुबह आरपीएससी की कनिष्ठ लेखाकार तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 में ब्लूटूथ अन्य डिवाइस के जरिए कैंडीडेट्स को नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह से जुड़े 11 लोगों को राज्य के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे ब्लूटूथ डिवाइस, लेपटॉप, बैटरी, इनवेटर, 40 मोबाइल, प्रिंटर बरामद किए है। आरोपी लेखाकार परीक्षा जयपुर उदयपुर में ब्लूटूथ से नकल करवाने के लिए गुडामालानी से ऑपरेटिंग कर रहे थे। व्हाटसएप पर पेपर को मंगवाने के बाद विषय अध्यापकों से पेपर को हल करवाया जा रहा था। इसके बाद आरोपी संबंधित छात्रों को मोबाइल फोन के जरिए ब्लूटूथ से पेपर हल करवा रहे थे। होने वाले में सात अभ्यर्थी, एक उनका साथी और तीन नकल कराने वाले हैं। एसपी परिस देशमुख ने बताया कि लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा में पकड़े गए छह लोगों में चार सरकारी कर्मचारी है। हरीश पुत्र गोरधन विश्नोई निवासी बूल (धोरीमन्ना), भीनमाल में थर्ड ग्रेड शिक्षक है। रामनिवास पुत्र भैराराम विश्नोई निवासी भादरणा (सांचौर) सेकंड ग्रेड अंग्रेजी विषय का शिक्षक है। घमाराम पुत्र पूनमाराम विश्नोई निवासी मालवाड़ा, तहसील चितलवाना (जालोर), हालीवाड़ा गांव का पटवारी है। मनोहर सुथार निवासी तारोला, सांचौर (जालोर) थर्ड ग्रेड टीचर है। पपूराम उर्फ भंवरलाल पुत्र खूमाराम विश्नोई निवासी सोनड़ी (सेड़वा) जम्भेश्वर विद्या मंदिर सोनड़ी का प्राइवेट टीचर है। इसी तरह खेताराम पुत्र कुंभाराम जाट निवासी सगराणियों की ढाणी पिपराली (गुडामालानी) चालक है।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
जिलेमें बाड़मेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रविवार सुबह आरपीएससी की कनिष्ठ लेखाकार तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 में ब्लूटूथ अन्य डिवाइस के जरिए कैंडीडेट्स को नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह से जुड़े 11 लोगों को राज्य के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे ब्लूटूथ डिवाइस, लेपटॉप, बैटरी, इनवेटर, 40 मोबाइल, प्रिंटर बरामद किए है। आरोपी लेखाकार परीक्षा जयपुर उदयपुर में ब्लूटूथ से नकल करवाने के लिए गुडामालानी से ऑपरेटिंग कर रहे थे। व्हाटसएप पर पेपर को मंगवाने के बाद विषय अध्यापकों से पेपर को हल करवाया जा रहा था। इसके बाद आरोपी संबंधित छात्रों को मोबाइल फोन के जरिए ब्लूटूथ से पेपर हल करवा रहे थे। होने वाले में सात अभ्यर्थी, एक उनका साथी और तीन नकल कराने वाले हैं। एसपी परिस देशमुख ने बताया कि लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा में पकड़े गए छह लोगों में चार सरकारी कर्मचारी है। हरीश पुत्र गोरधन विश्नोई निवासी बूल (धोरीमन्ना), भीनमाल में थर्ड ग्रेड शिक्षक है। रामनिवास पुत्र भैराराम विश्नोई निवासी भादरणा (सांचौर) सेकंड ग्रेड अंग्रेजी विषय का शिक्षक है। घमाराम पुत्र पूनमाराम विश्नोई निवासी मालवाड़ा, तहसील चितलवाना (जालोर), हालीवाड़ा गांव का पटवारी है। मनोहर सुथार निवासी तारोला, सांचौर (जालोर) थर्ड ग्रेड टीचर है। पपूराम उर्फ भंवरलाल पुत्र खूमाराम विश्नोई निवासी सोनड़ी (सेड़वा) जम्भेश्वर विद्या मंदिर सोनड़ी का प्राइवेट टीचर है। इसी तरह खेताराम पुत्र कुंभाराम जाट निवासी सगराणियों की ढाणी पिपराली (गुडामालानी) चालक है।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details