Important Posts

Advertisement

पातेय वेतन पर कार्यरत शिक्षकों ने बनाई समिति : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

अलवर | पातेयवेतन पर कार्यरत राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापकों ने सेटअप परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष समिति बनाई है। रविवार को कंपनी बाग में हुई बैठक में संघर्ष समिति पातेय वेतन की घोषणा की गई। इसमें सुरेन्द्र कुमार अध्यक्ष, प्रीतम कुमार यादव उपाध्यक्ष, नरेन्द्र जैन एवं नरसीराम गुप्ता प्रवक्ता एवं सचिव बनाए गए।

सुशीला मीणा, तेजाराम रैगर, चुन्नीलाल, मुरारी लाल, गब्दूराम को सदस्य बनाया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार मनमर्जी से पातेय वेतन प्रधानाध्यापकों को तृतीय श्रेणी शिक्षक मानते हुए सेटअप परिवर्तन में शामिल कर रही है।
सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो शिक्षकों को न्यायालय में जाने को मजबूर होना पड़ेगा। बैठक में मुरलीधर शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, सतीश शर्मा, श्रीराम गुप्ता, रामनिवास यादव, गिर्राज प्रसाद चौधरी, मुंशीलाल गुप्ता, बृजमोहन गर्ग, धनसिंह आदि मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography