Important Posts

Advertisement

प्रबोधकों ने की पसंद की जगह स्थानातंरण की मांग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

प्रबोधकों ने की पसंद की जगह स्थानातंरण की मांग
हनुमानगढ़. राजस्थानप्रबोधक पैराटीचर्स संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष प्रेमराज थोरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें समानीकरण के तहत स्थानांतरण में शिक्षकों को तीन जगहों का विकल्प देने की मांग की गई। इस संबंध में सोमवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से वार्ता के लिए जाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों से समानीकरण के तहत प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्कूलों में लगाया जा रहा है।
इसमें प्रबोधक से तीन स्थानों की पसंद मांगी जाए ताकि प्रबोधकों को न्याय मिल सके। बैठक में समयवृद्धि, स्टाफिंग पैटर्न, तबादला नीति आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर पीलीबंगा तहसील अध्यक्ष रेशम सिंह, वेद प्रकाश सुथार,हनुमानगढ़ तहसील अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, छगन श्रीमाली, सोहनलाल, राधा बिश्नोई, लियाकत अली, बलराम संगरीया, चुन्नीलाल आदि मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography