Important Posts

Advertisement

शिक्षकों का फूटा आक्रोश, संगठन हुए लामबंद : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बाड़मेर । राजकीय विद्यालयों में समय वृद्धि एवं षिक्षा विभाग में चल रहे स्टेफिंग पैटर्न और निजीकरण की कवायद के विरोध में राज्य भर में शिक्षकांें का आक्रोष वसुन्धरा सरकार के प्रति गहरा रहा है । बुधवार को राज्य भर में चले विरोध प्रदर्षन के बीच बाड़मेर मुख्यालय पर शिक्षक संगठनों ने लामबंद होकर वसुंधरा सरकार की अव्यावहारिक शिक्षा नीतियों पर विरोध जताया ।
राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक षिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रदेष भर में चले विरोध प्रदर्षन के बीच बाड़मेर मुख्यालय पर राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक एवं शेखावत षिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट के आगे धरना लगाया और विरोध प्रदर्षन किया । भीष्ण गर्मी के बीच दोपहर तीन बजे शुरू हुए धरने में सैंकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया और सरकार की ओर से षिक्षा एवं षिक्षक जगत के विरोध में चल रही कवायद पर गहरा आक्रोष व्यक्त किया । धरने को सम्बोधित करते हुए प्राथमिक माध्यमिक जिलाध्यक्ष शेरसिंह भूरटिया एवं शेखावत जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ ने राज्य सरकार की शिक्षक-शिक्षा नीतियों पर रोष जताते हुए षिक्षकों से अस्तित्व की लडाई लडने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया ।


रैली निकाल जताया विरोध भीषण गर्मी के बीच षिक्षकों ने हाथों में बैनर लेकर रैली निकाली और ‘वसुंधरा सरकार होश में आओ’ ‘‘जब-जब षिक्षक बोला है राज सिंहासन डोला है’’ के गगनभेदी नारे लगा कलेक्ट्रेट के आगे विरोध प्रदर्षन किया ।मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक एवं शेखावत शिक्षक संघ की ओर से संयुक्त रूप से प्रतिनिधि मण्डल गठित कर दीपक ठक्कर, घमण्डाराम कडवासरा, नरेन्द्र कस्वां, विनोद पूनिया, प्रबोधक संघ के तनसिंह महेचा, पंचायतीराज संघ के बांकाराम सांजटा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान गीता खत्री, लता दवे, सुषील विष्नोई, रणजीत डेलु, भूपेन्द्र भीराणी, सुबे सारण, महेष व्यास सहित सैंकड़ों षिक्षक उपस्थित रहे ।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography