Important Posts

Advertisement

शिक्षा संकुल के बाहर एक लाख शिक्षक पड़ाव डालेंगे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

पदोन्नति में शिक्षकों से फिर पिछड़ गई शिक्षिकाएं
29 को जयपुर में जुटेंगे एक लाख शिक्षक
स्कूलों में समय बढ़ोतरी और निजीकरण के विरोध में शिक्षकों ने आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। प्रदेश के 25 शिक्षक संगठनों से मिलकर बनाई गई राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की ओर से 29 जुलाई को राजधानी में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में एक लाख शिक्षकों के शामिल होने का दावा किया गया है।

मोर्चा के प्रवक्ता विपिन प्रकाश शर्माए नारायण सिंहए गिरिश शर्मा सदस्यों ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को नजर अंदाज कर समय बढ़ा रही है। नए स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर स्कूलों से पद खत्म किए जा रहे हैं। स्कूलों में भौतिक सुविधाओं का अभाव है।
राज्य में अब तक तबादला नीति ही नहीं बनी। इस कारण अब शिक्षकों ने मिलकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को तहसील मुख्यालयों पर उपखंड अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। 20 जुलाई को जिला स्तर पर जिला कलेक्टर कार्यालयों में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद भी अगर सरकार ने 9 सूत्री मांगें नहीं मानी तो 29 जुलाई को प्रदेशभर के शिक्षक राजधानी में शिक्षा संकुल के बाहर एक लाख शिक्षक पड़ाव डालेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography