Important Posts

Advertisement

वंचितों को जोड़ने में रंग ला रहे शिक्षकों के प्रयास : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

राजस्थान पत्रिका की ओर से नींव शिक्षा का सवाल अभियान के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल में जोड़ने सिरोही।राजस्थान पत्रिका की ओर से नींव शिक्षा का सवाल अभियान के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल में जोड़ने के लिए शिक्षक आगे आ रहे है। इसी के चलते गुरूवार को अंदोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सरपंच शांतिलाल, भैरूसिंह, एसएमसी अध्यक्ष भलाराम प्रजापत के आतिथ्य में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हुआ।
प्रधानाचार्य दीपक गहलोत ने कहा कि प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के साथ पत्रिका भी अभियान चलाकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जोड़ने का कार्य कर रही है। यह पत्रिका का अच्छा अभियान है। अब तक 70 से ज्यादा बच्चें स्कूल से जुड गए है। शिक्षक नारायणसिंह ने कहा कि शिक्षकों ने सरकार और राजस्थान पत्रिका के अभियान से जुडते हुए टीम वर्क के साथ कार्य करके प्रवेशोत्सव के लक्ष्य का पूरा किया है। इसी तरह अगर हर शिक्षक इस तरह से प्रयास करें तो निसंदेह सफलता जरूर मिलती है। शिक्षक खीमसिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्कूल में दस नवप्रवेशित बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया।
vanchito ko jodane me rang la

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography