Important Posts

Advertisement

पांच विषयों के 2800 सैकंड ग्रेड बने व्याख्याता : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

एज्युकेशन रिपोर्टर | बीकानेर माध्यमिकशिक्षा विभाग में पांच विषयों के सैकंड ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नत कर व्याख्याता बनाया गया है। इस संबंध में आरपीएससी सदस्य डॉ. के.आर.बगड़िया की अध्यक्षता में शुक्रवार को अजमेर में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वर्ष 2015-16 की डीपीसी के तहत हिंदी, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान विषय के लगभग 2800 सैकंड ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नत कर व्याख्याता बनाया गया है।
वहीं पूर्व के वर्षों में वंचित रहे सैकंड ग्रेड अध्यापकों को रिव्यू डीपीसी कर इन्हीं विषयों में व्याख्याता बनाया गया है। बैठक में समिति के सदस्य सचिव माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुवालाल, कार्मिक विभाग के पी.आर.मीणा और शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव कमलेश अबुसरिया भी मौजूद रहे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक कार्मिक विजय शंकर आचार्य ने बताया कि डीपीसी चयन का नियमानुसार अनुमोदन होने के बाद चयन सूची जारी कर व्याख्याताओं को स्कूलों में रिक्त स्थानों पर पदस्थापन दिया जाएगा।
निदेशालय बीकानेर डीपीसी अजमेर में
शिक्षाविभाग का निदेशालय बीकानेर में है मगर शिक्षकों की पदोन्नति का काम अर्से से अजमेर में हो रहा है। दरअसल, आरपीएससी का सदस्य विभागीय पदोन्नति समिति का अध्यक्ष होता है। वे ही बैठक का समय और स्थान निर्धारित करते हैं। उन्हें निदेशालय नहीं आना पड़े इसलिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक अजमेर में आयोजित होती है। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश व्यास ने डीपीसी संबंधित कार्य मुख्यालय पर ही करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे अनावश्यक यात्रा व्यय और फिजूलखर्ची में कटौती होगी। वहीं शिक्षा निदेशालय के अन्य कार्मिकों को भी अजमेर नहीं जाना पड़ेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography