बीकानेर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में जल्द ही 20 हजार शिक्षकों की
भर्तियां खुलने वाली हैं। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने पत्रकार
वार्ता में कहा कि इस साल के अंत तक शिक्षा विभाग में सेंकेंड श्रेणी के
20 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द हो जाएगी। लगभग साढे़ दस हजार पद तृतीय
श्रेणी से पदोन्नति करके भरे जाएंगे।
कहा कि राज्य सेवा आयोग से चयनित साढे़ नौ हजार शिक्षकों को भी जल्द ही नियुक्ति दे दी जाएगी। शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 परीक्षा परिणाम के लिए उच्चतम न्यायालय से पूर्व में लगाई गई एसएलपी पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया गया है। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद सरकार अपने स्तर का काम कर देगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर व चूरू में मंडल उपनिदेशक के पद रिक्त होने के कारण अटकी डीपीसी और चयन सूची जारी होने के बावजूद अटकी प्रबोधक भर्ती के सवाल पर उन्होंने कहा कि निस्तारण जल्द कर दिया जाएगा।
Read more at: http://hindi.oneindia.com/jobs/teacher-job-20-thousand-teachers-will-soon-recruit-rajastha-327082.html
कहा कि राज्य सेवा आयोग से चयनित साढे़ नौ हजार शिक्षकों को भी जल्द ही नियुक्ति दे दी जाएगी। शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 परीक्षा परिणाम के लिए उच्चतम न्यायालय से पूर्व में लगाई गई एसएलपी पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया गया है। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद सरकार अपने स्तर का काम कर देगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर व चूरू में मंडल उपनिदेशक के पद रिक्त होने के कारण अटकी डीपीसी और चयन सूची जारी होने के बावजूद अटकी प्रबोधक भर्ती के सवाल पर उन्होंने कहा कि निस्तारण जल्द कर दिया जाएगा।
Read more at: http://hindi.oneindia.com/jobs/teacher-job-20-thousand-teachers-will-soon-recruit-rajastha-327082.html