सभी उच्च प्राथमिक विधालय में बालिका मीना मंच का गठन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 9 July 2017

सभी उच्च प्राथमिक विधालय में बालिका मीना मंच का गठन

*जुलाई माह में सभी उच्च प्राथमिक विधालय में बालिका मीना मंच का गठन किया जाना हे। जिसका गठन निम्न प्रकार किया गया है।*

*1 अध्यापक को मीना मंच प्रभारी बनाना है व प्रत्येक माह बैठक सम्पन्न करवानी है।*
कुल सदस्य = 26 ( 20बालिका+ 6 बालक )
कक्षा 8 = 5 बालिका + 2 बालक
कक्षा 7 = 5 बालिका + 2 बालक
कक्षा 6 = 5 बालिका + 2 बालक
कक्षा 5 = 3 बालिका
कक्षा 4 = 2 बालिका
*मीना मंच द्वारा सम्पन्न किये जाने वाल-अन्य गतिविधियां-*
*छात्र/छात्रा उपस्थिति ।*
*विद्यालय विहीन बच्चों की खोज ।*
*बाल विवाह ।*
*दहेज ।*
*स्वास्थ्य एवं सफाई ।*
*लिंग भेद ।*
*अपने गांव हेतु शिक्षा योजना बनाना ।*
*बालिकाओ के लिये खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करना*
*मीना प्रेरक-*
मीना मंच की गतिविधियों एवं मंच के वार्ताकारों के अभिलेखीकरण हेतु मीना प्रेरक
सामान्य सभा की बैठक में चयनित किया जाता है।
*नेतृत्व गुण वाली किशोरी चयनित की जाती है।*
*दृढ़ संकल्प क्षमतावान बालिका चयनित की जाती है। मीना मंच की सामान्य सभा की बैठक के पश्चात् प्रत्येक माह कार्यकारिणीसमिति की नियमित बैठक होती है। ये बैठकें मीना पंचायत के नाम से जानी जाती है।*
*मीना मंच के माध्यम से बालिकाओ को गुड टच/ बैड टच के बारे में बताया जाये।*
*बालिकाओ को सेनेटरी नेपकीन का उपयोग व उसके फायदे बताये जाये।*
*SMC की प्रत्येक माह की बैठक में मीना मंच के सदस्यो को जगह दी जाये।*
*SMC की बैठक में मीना मंच के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जावे कि विधालय आते समय बालिकाओ के साथ किसी प्रकार की छेडछाड/ दुर्वव्यहार नहीं होता है।*
*बालिकाओ को बालको के साथ बराबरी के हक दिलवाये जाये।*
*अध्यापक - अभिभावक बैठक में सभी ग्राम वासीयों के साथ यह चर्चा कर सुनिश्चित करवाये कि बालिकाओ के साथ लिंग भेद ना हो।*
*बालिकाओ को यह सीखाया जाये कि उन्हे किसी भी प्रकार से बालको से पिछडने की आवश्यकता नहीं।*
*SMC की बैठक में यह सुनिश्चित किया जाये कि बालिकाओ से यह नहीं कहा जाये कि वो लडकी है तो वो यह नहीं कर सकती है। लडकी सब कुछ कर सकती है।*
*मीना मंच के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक बालिका को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।*
*मीना मंच की एक शिकायत पेटिका बनायी जाये जिसमें प्रत्येक बालिका अपना नाम लिखे बिना समस्या लिखे और उसे प्रधानाध्यापक के द्वारा SMC की बैठक में खोला जाये और समस्या का तुरन्त प्रभाव से समाधान किया जाये।*
*मीना मंच के सदस्य लिंग भ्रूण परीक्षण व बालिका लिंग की हत्या पर कडी नजर रखे। व तत्काल पुलिस या 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन पर काल करे।*
*गाँव में बालिका शिक्षा के लिये रैलिया निकाली जाये व प्रत्येक ग्रामवासीयो को SMC पत्र लिखे कि उनका विधालय बालिकाओ के लिये पूर्ण सुरक्षित है। अलग शौचालय है, और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है।*
*भामाशाहो के योगदान से मीना मंच के लिये अधिक से अधिक फण्ड जुटाया जाये।*
*👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप*📚👫

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved